Showing posts with label बवासीर. Show all posts
Showing posts with label बवासीर. Show all posts

Sunday, 19 July 2015

बवासीर व् खुनी दस्त का आयुर्वेदिक इलाज 


  1. सूखे आंवले को बारीक पीसकर प्रतिदिन सुबह – शाम 1 चम्मच दूध या छाछ में मिलाकर पीने से खुनी बवासीर ठीक होती है !
  2. सुबह खाली पेट 200 – 300 ग्राम अमरुद नियमित रूप से सेवन करने से बवासीर में बहुत लाभ होता है !
  3. बेल के गूदे को गुड़ मिलाकर लेने से खुनी दस्त ठीक होते है !
  4. बवासीर के रोगी को प्रतिदिन सौंफ का सेवन करना चाहिए ! इससे बवासीर रोग में बहुत लाभ होता है !
  5. हरड या बाल हरड का प्रतिदिन सेवन करने से आराम मिलता है ! अर्श पर अरंडी ( बवासीर ) का तेल लगाने से फायदा होता है !
  6. एक कप ताजे दूध में नींबू निचोड़कर तुरंत पीने से खुनी बवासीर में लाभ होता है !
  7. 10 से 20 मिली नाशपाती के रस में एक से दो ग्राम बेलगिरी चूर्ण मिलाकर सेवन करने से खुनी दस्त में लाभ होता है !
  8. खुनी दस्त तथा बवासीर में कढ़ी पत्ते के 20 पत्ते लेकर, पानी के साथ पीस ले ! इसे छानकर पीने से इन रोगों में लाभ होता है !
  9. करीब 2 लीटर मटठा लेकर उसमे 50 ग्राम पिसा हुआ जीरा और थोडा नमक मिला दे ! जब भी प्यास लगे तन पानी की जगह यह छाछ पियें ! चार दिन यह प्रयोग करने से बवासीर के मस्से ठीक हो जाते है ! 

Sunday, 12 July 2015

चना के फ़ायदे | Ayurvedic Benefits of Chana in Hindi | Bhuna Chana Benefits in Hindi

  1. भुने हुए चने में रात में सोते समय चबाकर गर्म दूध पीने से सांस नली के अनेक रोग व् कफ दूर हो जाता है !

  2. चनों को पानी में भिगो दे, उसके बाद चने निकालकर पानी को पी जाए ! शहद मिलाकर पीने से किन्ही भी कारणों से उत्पन्न नपुंसकता समाप्त जाती है !

  3. चीनी के बर्तन में रात को चने भिगोकर रख दे ! सुबह उठकर खूब चबा – चबाकर खाए ! इसके लगातार सेवन करने से वीर्य (Semen) में बढ़ोतरी होती है व पुरुषों की कमजोरी से जुड़ी समस्याए खत्म हो जाती है !

  4. बार – बार पेशाब जाने की बीमारी में भुने हुए चनों का सेवन करना चाहिए ! गुड़ व चना खाने से भी मूत्र से संबंधित समस्या में राहत मिलती है !

  5. रोजाना भुने चनों के सेवन से बवासीर ठीक हो जाता है !

अनन्नास के फ़ायदे – Benefits of Pineapple 


  1. अनन्नास के रस में प्रोटीनयुक्त पदार्थो को पचाने की शमता है ! यह आँतो को सशक्त बनाता है !
  2. अनन्नास शरीर में बनने वाले अनावश्क तथा विषैले पदार्थो को बाहर निकालकर शारीरिक शक्ति में व्रद्धी करता है !
  3. ह्रदय शक्ति बढ़ाने के लिए अनन्नास का रस पीना लाभदायक है !
  4. छाती में दर्द, भोजन के बाद पेट दर्द होता हो तो भोजन के पहले अनन्नास के 25 -30 मि. ली. रस में अदरक का रस एक चोथाई चम्मच तथा एक चुटकी पिसी हुई अजवायन डालकर पीने से 7 दिनों में लाभ होता है !
  5. बवासीर : मस्सों पर अनन्नास पीसकर लगाने से लाभ होता है !

Thursday, 9 July 2015

पपीते के फ़ायदे – Benefits of Papaya 


  1. पपीते की जड 10 ग्राम और कुल्थी 50 ग्राम का मिश्रण लेकर काढा बनाकर लेने से बवासीर में फ़ायदा होता है !
  2. पपीते के रस में दूध और मिश्री मिलाकर रात को पीने से अनिद्रा रोग में फ़ायदा होता है ! 
  3. पपीता पेट के तीनों प्रमुख रोगों आम, वात और पित्त में राहत पहुचाता है यह आंतों के लिए उतम होता है ! 
  4. पपीते में बड़ी मात्रा में विटामिन A होता है इसलिए यह आँखों और त्वचा के लिये बहुत ही अच्छा माना जाता है ! 
  5. विरेचेक होने की वजेह से पपीते का सेवन गर्वती  महिलाओ के लिए वजित माना गया है ! 

Monday, 6 July 2015

Ayurvedic Benefits of Beetroot

  • चुकन्दर का सेवन अधिक उम्र वालो में उर्जा का संचार करता है ! इसमें एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जो हमे वर्द्धअवस्था से दूर बनाए रखता है !
  • चुकन्दर एनीमिया के उपचार में बहुत उपयोगी मन जाता है ! यह शरीर में रक्त बनाने की प्रक्रिया में सहायक होता है ! आयरन की प्रचुरता के कारण यह लाल रक्त कोशिकाओ को सक्रिय रखने की शमता को बढ़ा देता है!
  • चुकन्दर का नियमित सेवन करंगे तो कब्ज की शिकायत नहीं होगी ! बवासीर के रोगियों के लिए भी काफी फ़ायदेमंद होता है !
  • हाई बीपी वालो को चुकन्दर का जिस पिलाने से एक घंटे में शरीर नोर्मल हो जाता है !


Sunday, 14 June 2015

नींबू के फ़ायदे 

  • एक गिलास गुनगुने पानी में एक नींबू का रस व एक चम्मच शहद मिलाकर पाने से कब्ज दूर होती है और शारीर का वजन घटने लगता है!
  • एक कप ताजे दुध में नींबू निचोड़कर तुरंत पीने से खुनी बवासीर में लाभ होता है!
  • नींबू के रस में शहद मिलाकर दांतों व मसूड़ों पर मलने से पायरिया ठीक होता है!
  • आधे कटे हुए नींबू पर काला नमक , काला जीरा और काली मिर्च का चूरण डालकर चूसने से पेट दर्द ठीक हो जाता है!

आंवला के फ़ायदे 

  • आंवले में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है !
  • कब्ज में आंवला चूरन रात को एक चम्मच पीना या दुध के साथ लेने से सुबह साफ शोच आता है!
  • सूखे  आंवला को बारीक पीसकर प्रतिदिन सुबह-शाम 1 चम्मच दुध या छाछ में मिलाकर पीने से खुनी बवासीर ठीक होती हैं!
  • एसिडिटी की समस्या है, तो एक ग्राम आवला पाउडर और थोड़ी सी चीनी को एक गिलास अपनी या दूध में मिलाकर ले !
  • एल चम्मच आँवले पाउडर की फ़की नित्य लेने से ह्रदय रोग से बचाव होता है !
  • आँवला खाने से कब्ज दूर होती है ! यह डायरिया जेसी परेशानियों को दूर करने में बहुत फायदेमंद है !
  • आंवला मोतियाबिंद कि परेशानी में फायदेमंद रहता है ! इसका सेवन आँखों के लिए अत्यंत लाभदायक है !
  • आंवला खाने से सर्दी, खांसी, जुकाम जेसी बीमारियों से बचा जा सकता है !
  • दिल को सेहतमंद रखने क लिए रोज आंवला खाने की आदत डालें! इससे आपके दिल की मांसपेशियां मजबूत होगी! 
  • आंवला बालों को मजबूत बनाता है, इनकी जड़ों को मजबूत करता है और बालों का झड़ना भी काफी हद तक रोकता है!
  • आंवला हमारे पाचन तन्त्र और हमारी किडनी को स्वस्थ रखता है!
  • मधुमेह रोगियों के लिए आंवला का रस लाभप्रद होता है!
Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts