बवासीर व् खुनी दस्त का आयुर्वेदिक इलाज
- सूखे आंवले को बारीक पीसकर प्रतिदिन सुबह – शाम 1 चम्मच दूध या छाछ में मिलाकर पीने से खुनी बवासीर ठीक होती है !
- सुबह खाली पेट 200 – 300 ग्राम अमरुद नियमित रूप से सेवन करने से बवासीर में बहुत लाभ होता है !
- बेल के गूदे को गुड़ मिलाकर लेने से खुनी दस्त ठीक होते है !
- बवासीर के रोगी को प्रतिदिन सौंफ का सेवन करना चाहिए ! इससे बवासीर रोग में बहुत लाभ होता है !
- हरड या बाल हरड का प्रतिदिन सेवन करने से आराम मिलता है ! अर्श पर अरंडी ( बवासीर ) का तेल लगाने से फायदा होता है !
- एक कप ताजे दूध में नींबू निचोड़कर तुरंत पीने से खुनी बवासीर में लाभ होता है !
- 10 से 20 मिली नाशपाती के रस में एक से दो ग्राम बेलगिरी चूर्ण मिलाकर सेवन करने से खुनी दस्त में लाभ होता है !
- खुनी दस्त तथा बवासीर में कढ़ी पत्ते के 20 पत्ते लेकर, पानी के साथ पीस ले ! इसे छानकर पीने से इन रोगों में लाभ होता है !
- करीब 2 लीटर मटठा लेकर उसमे 50 ग्राम पिसा हुआ जीरा और थोडा नमक मिला दे ! जब भी प्यास लगे तन पानी की जगह यह छाछ पियें ! चार दिन यह प्रयोग करने से बवासीर के मस्से ठीक हो जाते है !
चना के फ़ायदे | Ayurvedic Benefits of Chana in Hindi | Bhuna Chana Benefits in Hindi
- भुने हुए चने में रात में सोते समय चबाकर गर्म दूध पीने से सांस नली के अनेक रोग व् कफ दूर हो जाता है !
- चनों को पानी में भिगो दे, उसके बाद चने निकालकर पानी को पी जाए ! शहद मिलाकर पीने से किन्ही भी कारणों से उत्पन्न नपुंसकता समाप्त जाती है !
- चीनी के बर्तन में रात को चने भिगोकर रख दे ! सुबह उठकर खूब चबा – चबाकर खाए ! इसके लगातार सेवन करने से वीर्य (Semen) में बढ़ोतरी होती है व पुरुषों की कमजोरी से जुड़ी समस्याए खत्म हो जाती है !
- बार – बार पेशाब जाने की बीमारी में भुने हुए चनों का सेवन करना चाहिए ! गुड़ व चना खाने से भी मूत्र से संबंधित समस्या में राहत मिलती है !
- रोजाना भुने चनों के सेवन से बवासीर ठीक हो जाता है !
अनन्नास के फ़ायदे – Benefits of Pineapple
- अनन्नास के रस में प्रोटीनयुक्त पदार्थो को पचाने की शमता है ! यह आँतो को सशक्त बनाता है !
- अनन्नास शरीर में बनने वाले अनावश्क तथा विषैले पदार्थो को बाहर निकालकर शारीरिक शक्ति में व्रद्धी करता है !
- ह्रदय शक्ति बढ़ाने के लिए अनन्नास का रस पीना लाभदायक है !
- छाती में दर्द, भोजन के बाद पेट दर्द होता हो तो भोजन के पहले अनन्नास के 25 -30 मि. ली. रस में अदरक का रस एक चोथाई चम्मच तथा एक चुटकी पिसी हुई अजवायन डालकर पीने से 7 दिनों में लाभ होता है !
- बवासीर : मस्सों पर अनन्नास पीसकर लगाने से लाभ होता है !
पपीते के फ़ायदे – Benefits of Papaya
- पपीते की जड 10 ग्राम और कुल्थी 50 ग्राम का मिश्रण लेकर काढा बनाकर लेने से बवासीर में फ़ायदा होता है !
- पपीते के रस में दूध और मिश्री मिलाकर रात को पीने से अनिद्रा रोग में फ़ायदा होता है !
- पपीता पेट के तीनों प्रमुख रोगों आम, वात और पित्त में राहत पहुचाता है यह आंतों के लिए उतम होता है !
- पपीते में बड़ी मात्रा में विटामिन A होता है इसलिए यह आँखों और त्वचा के लिये बहुत ही अच्छा माना जाता है !
- विरेचेक होने की वजेह से पपीते का सेवन गर्वती महिलाओ के लिए वजित माना गया है !
Ayurvedic Benefits of Beetroot
- चुकन्दर का सेवन अधिक उम्र वालो में उर्जा का संचार करता है ! इसमें एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जो हमे वर्द्धअवस्था से दूर बनाए रखता है !
- चुकन्दर एनीमिया के उपचार में बहुत उपयोगी मन जाता है ! यह शरीर में रक्त बनाने की प्रक्रिया में सहायक होता है ! आयरन की प्रचुरता के कारण यह लाल रक्त कोशिकाओ को सक्रिय रखने की शमता को बढ़ा देता है!
- चुकन्दर का नियमित सेवन करंगे तो कब्ज की शिकायत नहीं होगी ! बवासीर के रोगियों के लिए भी काफी फ़ायदेमंद होता है !
- हाई बीपी वालो को चुकन्दर का जिस पिलाने से एक घंटे में शरीर नोर्मल हो जाता है !
नींबू के फ़ायदे
- एक गिलास गुनगुने पानी में एक नींबू का रस व एक चम्मच शहद मिलाकर पाने से कब्ज दूर होती है और शारीर का वजन घटने लगता है!
- एक कप ताजे दुध में नींबू निचोड़कर तुरंत पीने से खुनी बवासीर में लाभ होता है!
- नींबू के रस में शहद मिलाकर दांतों व मसूड़ों पर मलने से पायरिया ठीक होता है!
- आधे कटे हुए नींबू पर काला नमक , काला जीरा और काली मिर्च का चूरण डालकर चूसने से पेट दर्द ठीक हो जाता है!
आंवला के फ़ायदे
- आंवले में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है !
- कब्ज में आंवला चूरन रात को एक चम्मच पीना या दुध के साथ लेने से सुबह साफ शोच आता है!
- सूखे आंवला को बारीक पीसकर प्रतिदिन सुबह-शाम 1 चम्मच दुध या छाछ में मिलाकर पीने से खुनी बवासीर ठीक होती हैं!
- एसिडिटी की समस्या है, तो एक ग्राम आवला पाउडर और थोड़ी सी चीनी को एक गिलास अपनी या दूध में मिलाकर ले !
- एल चम्मच आँवले पाउडर की फ़की नित्य लेने से ह्रदय रोग से बचाव होता है !
- आँवला खाने से कब्ज दूर होती है ! यह डायरिया जेसी परेशानियों को दूर करने में बहुत फायदेमंद है !
- आंवला मोतियाबिंद कि परेशानी में फायदेमंद रहता है ! इसका सेवन आँखों के लिए अत्यंत लाभदायक है !
- आंवला खाने से सर्दी, खांसी, जुकाम जेसी बीमारियों से बचा जा सकता है !
- दिल को सेहतमंद रखने क लिए रोज आंवला खाने की आदत डालें! इससे आपके दिल की मांसपेशियां मजबूत होगी!
- आंवला बालों को मजबूत बनाता है, इनकी जड़ों को मजबूत करता है और बालों का झड़ना भी काफी हद तक रोकता है!
- आंवला हमारे पाचन तन्त्र और हमारी किडनी को स्वस्थ रखता है!
- मधुमेह रोगियों के लिए आंवला का रस लाभप्रद होता है!