Tuesday, 21 July 2015

सिरदर्द का आयुर्वेदिक इलाज


  1. कच्चे अमरुद को पत्थर पर घिसकर उसका एक सप्ताह तक लेप करने से आधा सिरदर्द समाप्त हो जाता है ! यह प्रयोग प्रातः काल करना चाहिए !
  2. लौंग को पीसकर लेप करने से सिरदर्द तुरंत बंद हो जाता है !
  3. सौंठ को पानी या दूध में घिसकर नाक से सूंघने और लेप करने से आधे सिर के दर्द में लाभ होता है !
  4. गाजर के पत्तो पर दोनों ओर घी लगाकर उन्हें गर्म करे ! फिर उनका रस निकालकर 2 – 3 बूँदे नाक में डाले ! इससे आधासीसी का दर्द मिटता है !
  5. बड़ी इलायची को पीसकर मस्तिष्क पर लेप करने से एवं बीजो को पीसकर सूंघने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है !
  6. इलायची का पेस्ट बनाकर माथे पर लगाने से सिरदर्द में तुरंत आराम मिलता है !
  7. 10 ग्राम इमली को एक गिलास पानी में भिगोकर , मसलकर , छानकर , शक्कर मिलाकर पीने से सर दर्द में लाभ होता है !
  8. एक गिलास ठंडे पानी में चुटकी भर नमक डालकर पीने से सिरदर्द ठीक हो जाता है !
  9. फासले का शर्बत शुबह – शाम पीने से गर्मी के कारण होने वाला सिरदर्द ठीक हो जाता है !
  10. उड़त की दाल को पानी में भिगो ले ! जब यह पूरी तरह फूल जाए तब इसको पीसकर सिर पर लेप की तरह लगाने से सिर का दर्द दूर हो जाता है !

Related Posts:

  • Ayurvedic Treatment For Headache in Hindiसिरदर्द का आयुर्वेदिक इलाजकच्चे अमरुद को पत्थर पर घिसकर उसका एक सप्ताह तक लेप करने से आधा सिरदर्द समाप्त हो जाता है ! यह प्रयोग प्रातः काल करना चाहिए !लौंग को पीसकर लेप करने से सिरदर्द तुरंत बंद हो जाता है !सौंठ को पानी … Read More
  • Benefits of Apple for Vomiting, Migraine, Headache, Viral Fever, Insomnia, Acidity in HindiBenefits of Apple for Vomiting, Migraine, Headache, Viral Fever, Insomnia, Acidity in Hindiउल्टी में सेब का प्रयोग किन्ही कारणों से बार – बार उल्टी हो रही हो, तो सेब के जूस में थोड़ी सी मिश्री व सेंधा नमक मिलाकर सेवन करे … Read More

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts