Showing posts with label खून कि कमी. Show all posts
Showing posts with label खून कि कमी. Show all posts

Friday, 17 July 2015

खून की कमी का आयुर्वेदिक इलाज 


  1. खून की कमी होने पर फालसे का सेवन करना चाहिए ! इसे कहने से खून बढ़ता है !
  2. मुनक्के में लौह तत्व की मात्रा अधिक होने के कारण यह खून में लाल कणों को बढ़ता है !
  3. चुकंदर में रस को पाने से शरीर में रक्त में हिमोग्लोबिन की मात्रा बढती है !
  4. जीरा आयरन का सबसे अच्छा सोत्र है ! इसे नियमित रूप से खाने से खून की कमी दूर हो जाती है !
  5. प्याज़ काटते वक़्त आँखों से आंसू टपकते है ! ऐसा प्याज़ में मौजूद सल्फर की वजह से होता है ! इस सल्फर में एक तेल मौजूद होता है जो कि एनीमिया को ठीक करने में सहायक होता है !

Sunday, 12 July 2015


जीरा के फ़ायदे 


  1. जीरा आयरन का सबसे अच्छा सोत्र है ! इसे नियमित रूप से खाने से खून की कमी दूर हो जाती है !गर्भवती महिलाओ के लिए जीरा अमृत का काम करता है !
  2. एक चुटकी कच्चा जीरा खाने से एसिडिटी में तुरंत राहत मिलती है !
  3. डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए एक छोटा चम्मच पिसा जीरा दिन में दो बार पानी के साथ लेने से लाभ होता है !
  4. पके हुए केले को मैश करके उसमे थोड़ा सा जीरा मिलाकर रोजाना रात के खाने के बाद ले ! अनिद्रा की समस्या दूर हो जाएगी !
  5. सिने में जमे हुए कफ को बाहर निकालने के लिए जीरे को पीसकर फांक लें ! यह सर्दी-जुकाम से भी राहत दिलाता है !
  6. थायराइड  में एक कप पालक के रस के सात एक चम्मच शहद और चौथाई चम्मच जीरा पाउडर मिलकर पिने से लाभ होता है!
  7. प्रसूति के पश्चात जीरे के सेवन से गर्भाशयकी सफाई हो जाती है !
  8. जीरा उबाल लें और छानकर ठंडा करें ! इस पानी से मुंह धोने से आपका चेहरा साफ और चकदार होगा !
  9. जिनको अस्थमा, ब्रोंकाइटीस या अन्य सांस संबंधी समस्या है , उन्हें जीरे का नियमित प्रयोग किसी भी रूप में करना चाहिए !


जौ के फ़ायदे 


  1. एक लीटर पानी में एक कप जौ को उबालकर इस पानी को ठंडा करके छानकर पीने से शरीर की सुजन ख़त्म हो जाती है !
  2. जौ का सत्तू खाने या पीने से अधिक गर्मी में शरीर को ठंडक मिलती है !
  3. जौ का आटा 50 ग्राम और चने का आटा 10 ग्राम मिलाकर रोटी बनाए ! इस आटे की रोटी से मधुमेह नियंत्रित हो जाता है !
  4. उबले हुए जौ का पानी प्रतिदिन शुबहा-शाम पीने से शरीर में खून बढ़ता है ! जौ का पानी गर्मियों में पीने से अधिक लाभ मिलता है ! 

Monday, 6 July 2015

Ayurvedic Benefits of Beetroot

  • चुकन्दर का सेवन अधिक उम्र वालो में उर्जा का संचार करता है ! इसमें एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जो हमे वर्द्धअवस्था से दूर बनाए रखता है !
  • चुकन्दर एनीमिया के उपचार में बहुत उपयोगी मन जाता है ! यह शरीर में रक्त बनाने की प्रक्रिया में सहायक होता है ! आयरन की प्रचुरता के कारण यह लाल रक्त कोशिकाओ को सक्रिय रखने की शमता को बढ़ा देता है!
  • चुकन्दर का नियमित सेवन करंगे तो कब्ज की शिकायत नहीं होगी ! बवासीर के रोगियों के लिए भी काफी फ़ायदेमंद होता है !
  • हाई बीपी वालो को चुकन्दर का जिस पिलाने से एक घंटे में शरीर नोर्मल हो जाता है !


Sunday, 14 June 2015

पालक के फ़ायदे

  • पालक खाने से हिमोग्लोबिन बढता है ! खून कि कमी से पीड़ित व्यक्तियों को पालक खाने से काफी फायदा होता है !
  • गर्भवती स्त्रियों में फोलिक अम्ल की कमी को दूर करने के लिए पालक का सेवन लाभदायक है !
  • पालक में पाया जाने वाला कैल्शियम बड़ते बच्चो, बूढ़े व्यक्तियों और गर्भवती व् स्तनपान कारने वाली स्त्रियों क लिए बहुत फायदेमंद है !
  • पालक का सेवन शरीर के जोड़ो में होने वाली बीमारी, जैसे - आर्थराटिस, ऑस्टियोपोरोसिस की भी घटाता है !
Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts