दालचीनी क फ़ायदे
- शहद और दालचीनी क पाउडर का पेस्ट बनाए और इसे रोटी पर चुपड़कर खाएं ! इससे आपकी धमनियों में कोलेस्ट्रोल जमा नहीं होगा !
- संधिवात के रोगी दो बड़े चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच दालचीनी का पाउडर एक गिलास मामूली गर्म पानी से ले !
- शायद और दालचीनी के पाउडर का मिश्रण लेने से पेट दर्द और पेट के अल्सर जड़ से ठीक हो जाते हैं !
- शहद के साथ दालचीनी पाउडर लेने पर पेट के दर्द से राहत मिलती है !
- मुहांसों में तीन बड़े चम्मच शहद और एक चाय की चम्मच दालचीनी पाउडर का पेस्ट बनायें ! रात को सोते वक़्त इसे चेहरे पर लगाये ! सुबह गरम पानी से धोलें ! दो हफ्ते के प्रयोग से मुहांसे समाप्त होकर चेहरा कान्तिमान दिखेगा !
- त्वचा विकार में दालचीनी और शहद सामान भग मिलाकर एक्जीमा , दाद जेसे चरम रोगों पर लगाने से अनुकूल परिणाम आते हैं !
- ब्लाडर इन्फेक्शन होने पर दो चम्मच दालचीनी का पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाकर गरम पानी क साथ देने से मुत्रपथ के रोगाणु नष्ट हो जाते हैं !
- ठंडी हवा से होने वाले सिर दर्द से राहत पाने के लिए दालचीनी पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाकर माथे पर लगाये !
- एक चम्मच दालचीनी पाउडर और पांच चम्मच शहद मिलाकर बनाये गए पेस्ट को दांत के दर्द वाली जगह पर लगाने से फ़ौरन राहत मिलती है !
- बड़े हुए कोलेस्ट्रोल में दो बड़े चम्मच शहद और तीन चाय की चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर आधा लीटर मामूली गरम जल के साथ लें दिन में तीन बार लेते रहने से बड़े हुए कोलेस्ट्रोल के पुराने रोगी भी ठीक हो जाते हैं !
सौंफ के फ़ायदे
- सौंफ, जीरा व् काला नमक मिलाकर हलके गुनगुने पानी के साथ लीजिए ! यह उत्तम पाचक चूर्ण है !
- आधी कच्ची सौंफ और आधी भुनी सौंफ के चूर्ण में हींग और काला नमक मिलाकर 2 से 6 ग्राम मात्रा में दिन में 3-4 बार प्रयोग करे ! इससे गैस और अपच दूर हो जाती है !
- गुड़ के साथ सौंफ खाने से मासिक धर्म नियमित होता है !
- जो लोग कब्ज से परेशान है , उनको आधा ग्राम गुलकन्द और सोफ मिलाकर दूध के साथ रात में सोते समय लेना चाहिए ! कब्ज दूर हो जाएगा !
- इसे खाने से लीवर ठीक रहता है ! इससे पाचन क्रिया ठीक रहती है !
- रोजाना सुबह - शाम खाली सोफ खाने साफ़ होता है जो की त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है !
पपीते के फ़ायदे – Benefits of Papaya
- पपीते की जड 10 ग्राम और कुल्थी 50 ग्राम का मिश्रण लेकर काढा बनाकर लेने से बवासीर में फ़ायदा होता है !
- पपीते के रस में दूध और मिश्री मिलाकर रात को पीने से अनिद्रा रोग में फ़ायदा होता है !
- पपीता पेट के तीनों प्रमुख रोगों आम, वात और पित्त में राहत पहुचाता है यह आंतों के लिए उतम होता है !
- पपीते में बड़ी मात्रा में विटामिन A होता है इसलिए यह आँखों और त्वचा के लिये बहुत ही अच्छा माना जाता है !
- विरेचेक होने की वजेह से पपीते का सेवन गर्वती महिलाओ के लिए वजित माना गया है !
शहद के फ़ायदे - Benefits of Honey
- शहद में पाये जाने वाले विटामिन A, B और C हमें सेहतमंद रखने में कारगर साबित होते हँ।
- छोटे बच्चों को दूध पिलाने से पहले शहद चटा दे , फिर दूध पिलाए। ये रोग निरोधक क्षमता बढ़ाता हँ।
- बेसन , मलाई में शहद मिलाकर त्वचा पर लगाए। थोड़ी देर बाद धो ले , चेहरा चमक उठेगा।
- प्रतिदिन 25 ग्राम शहद दूध के साथ जरूर लें। इससे शरीर को ताकत मिलती हँ।
- खुनी खाँसी में शहद व् नींबू का रास समान मात्रा में सेवन करने पर लाभ होता हँ।
- त्वचा सम्बन्धी रोग हो या कही जल - कट गया हो तो शहद लगाए। जादू सा असर दिखाई देगा ।
- दूध में शक्कर की जगह् शहद लेने से गैस नहीं बनती और पेट के कीड़े भी निकल जाते हँ।
- अदरक का रस और शहद समान मात्रा में लेकर चाटने से शवास कष्ट दूर होता ह और हिचकियाँ बंद हो जाती हँ।
- नवीन मधु पुष्टिकारक और वात - कफ नाशक हँ। पुराना मधु हल्का , मलरोधक , दिषरहित और स्थूलतानाशक हँ।