Sunday, 19 July 2015

बवासीर व् खुनी दस्त का आयुर्वेदिक इलाज 


  1. सूखे आंवले को बारीक पीसकर प्रतिदिन सुबह – शाम 1 चम्मच दूध या छाछ में मिलाकर पीने से खुनी बवासीर ठीक होती है !
  2. सुबह खाली पेट 200 – 300 ग्राम अमरुद नियमित रूप से सेवन करने से बवासीर में बहुत लाभ होता है !
  3. बेल के गूदे को गुड़ मिलाकर लेने से खुनी दस्त ठीक होते है !
  4. बवासीर के रोगी को प्रतिदिन सौंफ का सेवन करना चाहिए ! इससे बवासीर रोग में बहुत लाभ होता है !
  5. हरड या बाल हरड का प्रतिदिन सेवन करने से आराम मिलता है ! अर्श पर अरंडी ( बवासीर ) का तेल लगाने से फायदा होता है !
  6. एक कप ताजे दूध में नींबू निचोड़कर तुरंत पीने से खुनी बवासीर में लाभ होता है !
  7. 10 से 20 मिली नाशपाती के रस में एक से दो ग्राम बेलगिरी चूर्ण मिलाकर सेवन करने से खुनी दस्त में लाभ होता है !
  8. खुनी दस्त तथा बवासीर में कढ़ी पत्ते के 20 पत्ते लेकर, पानी के साथ पीस ले ! इसे छानकर पीने से इन रोगों में लाभ होता है !
  9. करीब 2 लीटर मटठा लेकर उसमे 50 ग्राम पिसा हुआ जीरा और थोडा नमक मिला दे ! जब भी प्यास लगे तन पानी की जगह यह छाछ पियें ! चार दिन यह प्रयोग करने से बवासीर के मस्से ठीक हो जाते है ! 

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts