दाद का आयुर्वेदिक इलाज
- इमली के बीज को नींबू के रस में पीसकर लगाने से दाद में लाभ होता है !
- मुंग की छिलके वाली दाल को दो घंटे क लिए पानी में भेगो दे ! इसका बाद में पेस्ट बना ले फिर दाद और खुज्लियुक्त स्थान पर लगाए, लाभ होगा !
- करेले के पत्ते के रस को दाद पर लगाने से लाभ होता है !
- नींबू का रस व् गुलाब का रस बराबर मात्रा में लेकर मिला ले !इस रस को प्रतिदिन दाद पर लगाने से लाभ होता है !
- पुदीने के रस में नींबू मिलाकर लगाने से दाद मिट जाता है !
चर्म रोगो का आयुर्वेदिक इलाज
- फूलगोभी के धोकर चबाने से खून साफ होता है ! और अनेक चर्मरोगो में आराम मिलता है !
- पपीते में बड़ी मात्रा में विटामिन A होता है ! इसलिए यह त्वचा के लिए बहुत हि अच्छा माना जाता है ! इससे त्वचा भी स्वस्थ, स्वच्छ और चमकदार रहती है !
- यदि कोई त्वचा सम्बन्धी रोग हो या कहीं जल – कट गया हो तो शहद लगाए ! जादू सा असर दिखाई देगा !
- दालचीनी और शहद समान भाग लेकर, मिश्रित कर त्वचा विकार, एक्जीमा, दाद जैसे चर्म रोंगों पर लगाने से अनुकूल परिणाम आते है !
नीम के फ़ायदे
- नीम के दस पत्तो को दही के साथ पीस कर लेप बना ले ! यह लेप प्रतिदिन दाद पर लगाने से दाद शीघ्र ठीक हो जाता है !
करंज के बीज के फ़ायदे
- हर्पिस में करंज के बीज मटठे में पीसकर लेप करने से प्रदाह और दर्द कम होता है ! करंज के बीज आप अपने निकटवर्ती जड़ी – बूटी विक्रेता से प्राप्त कर सकते है !
दालचीनी क फ़ायदे
- शहद और दालचीनी क पाउडर का पेस्ट बनाए और इसे रोटी पर चुपड़कर खाएं ! इससे आपकी धमनियों में कोलेस्ट्रोल जमा नहीं होगा !
- संधिवात के रोगी दो बड़े चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच दालचीनी का पाउडर एक गिलास मामूली गर्म पानी से ले !
- शायद और दालचीनी के पाउडर का मिश्रण लेने से पेट दर्द और पेट के अल्सर जड़ से ठीक हो जाते हैं !
- शहद के साथ दालचीनी पाउडर लेने पर पेट के दर्द से राहत मिलती है !
- मुहांसों में तीन बड़े चम्मच शहद और एक चाय की चम्मच दालचीनी पाउडर का पेस्ट बनायें ! रात को सोते वक़्त इसे चेहरे पर लगाये ! सुबह गरम पानी से धोलें ! दो हफ्ते के प्रयोग से मुहांसे समाप्त होकर चेहरा कान्तिमान दिखेगा !
- त्वचा विकार में दालचीनी और शहद सामान भग मिलाकर एक्जीमा , दाद जेसे चरम रोगों पर लगाने से अनुकूल परिणाम आते हैं !
- ब्लाडर इन्फेक्शन होने पर दो चम्मच दालचीनी का पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाकर गरम पानी क साथ देने से मुत्रपथ के रोगाणु नष्ट हो जाते हैं !
- ठंडी हवा से होने वाले सिर दर्द से राहत पाने के लिए दालचीनी पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाकर माथे पर लगाये !
- एक चम्मच दालचीनी पाउडर और पांच चम्मच शहद मिलाकर बनाये गए पेस्ट को दांत के दर्द वाली जगह पर लगाने से फ़ौरन राहत मिलती है !
- बड़े हुए कोलेस्ट्रोल में दो बड़े चम्मच शहद और तीन चाय की चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर आधा लीटर मामूली गरम जल के साथ लें दिन में तीन बार लेते रहने से बड़े हुए कोलेस्ट्रोल के पुराने रोगी भी ठीक हो जाते हैं !
मुंग के फ़ायदे
- चावल और मुंग की खिचड़ी खाने से कब्ज दूर होता है ! खिचड़ी में घी डालकर खाने से कब्ज दूर होकर दस्त साफ़ आता है !
- मुंग की छिलके वाली दाल को दो घंटे क लिए पानी में भिगो दे ! इसके बाद इसे पीसकर गढ़ा लेप दाद और खुजली युक्त स्थान पर लगाए, लाभ होगा !
- मुंग को छिलके सहित खाना चाहिए ! बुखार होने पर मुंग की दाल में सूखे आंवले पकाकर खाएं !
करेले के फ़ायदे
- करेले को अथवा पत्तो को कूटकर रस निकालकर गुनगुना करके दो बूंद कान में डालनेसे कान दर्द में लाभ होता है !
- करेले को छाया में शुखाकर महीन चूरण बनाकर रखे ! तीन ग्राम कि मात्रा में जल या शहद के साथ सेवन करे ! मधुमेह में यह उत्तम कार्य करता है ! यह अग्नाशय को उत्तेजित कर इन्सुलिन के सार्व को बढाता है !
- करेले के पत्ते के रस के दाद पर लगाने से लाभ होता है ! इसे पैरो के तलवो पर लेप करने से दाह का शमन होता है !