खुजली का आयुर्वेदिक इलाज
- देशी घी की पुरे शरीर पर मालिश करने से घमोरिया मिटती है !
- शरीर पर मुल्तानी मिटटी का लेप करने से घमौरिया मिटती है और इनसे होने वाली जलन और खुजली में भी राहत मिलती है !
- नारियल के तेल में मिला ले ! इस तेल से रोज पुरे शरीर की मालिश करने से घमौरिया दूर हो जाती है !
- अमरबेल को पिस कर लेप बना ले ! इस लेप को शरीर के खुजली वाले स्थान पर लगाने से खुजली में आराम मिलता है !
- फालसे की पत्तियो को पीसकर त्वचा पर लगाने से गीली खुजली ठीक हो जाती है !
- गाजर को कद्दूकस करके नमक मिलाकर खाने से खाज – खुजली में फायदा होता है !
दाद का आयुर्वेदिक इलाज
- इमली के बीज को नींबू के रस में पीसकर लगाने से दाद में लाभ होता है !
- मुंग की छिलके वाली दाल को दो घंटे क लिए पानी में भेगो दे ! इसका बाद में पेस्ट बना ले फिर दाद और खुज्लियुक्त स्थान पर लगाए, लाभ होगा !
- करेले के पत्ते के रस को दाद पर लगाने से लाभ होता है !
- नींबू का रस व् गुलाब का रस बराबर मात्रा में लेकर मिला ले !इस रस को प्रतिदिन दाद पर लगाने से लाभ होता है !
- पुदीने के रस में नींबू मिलाकर लगाने से दाद मिट जाता है !
मुंग के फ़ायदे
- चावल और मुंग की खिचड़ी खाने से कब्ज दूर होता है ! खिचड़ी में घी डालकर खाने से कब्ज दूर होकर दस्त साफ़ आता है !
- मुंग की छिलके वाली दाल को दो घंटे क लिए पानी में भिगो दे ! इसके बाद इसे पीसकर गढ़ा लेप दाद और खुजली युक्त स्थान पर लगाए, लाभ होगा !
- मुंग को छिलके सहित खाना चाहिए ! बुखार होने पर मुंग की दाल में सूखे आंवले पकाकर खाएं !
गाजर के फ़ायदे - Benefits of Carrot
- गाजर को आँखों के लिए बहुत अधिक फायदेमंद माना जाता है क्योकि यह विटामिन A का सबसे अच्छा सोत्र है !
- गाजर के रस का रोज सेवन करने से दिमागी कमजोरी दूर होती है !
- मासिक कम आने पर या समय होने पर भी न आने पर गाजर 5 ग्राम बीजों को 20 ग्राम गुड के साथ काढ़ा बनाकर लेने से लाभ होता है !
- गाजर के पत्तों पर दोनों ओर घी लगाकर उन्हें गर्म करे ! फिर उनका रस निकल कर 2-3 बूंदे कान एवं नाक में डाले ! इससे आधासीसी (Migraines) का दर्द मिटता है !
- जल जाने पर प्रभावित अंग पर बार – बार गाजर का रस लगाने से लाभ होता है !
- गाजर का रस पीने से पेशाब खुलकर आता है , रक्तशर्करा भी कम होती है ! गाजर का हलवा खाने से पेशाब में कैल्सियम व फास्फोरस का आना बंद हो जाता है !
- गाजर के रस में नमक , धनिया पत्ती , जीरा , कलि मिर्च, नीम्बू का रस डालकर पीने से पाचक संबंधी गडबडी दूर होती है !
- ह्रदय की कमजोरी अथवा धड़कने बढ़ जाने पर गाजर को भुनकर खाने से लाभ होता है !
- गाजर को कद्दूकस करके नमक मिलकर खाने से खाज – खुजली में फायदा होता है !