खुजली का आयुर्वेदिक इलाज
- देशी घी की पुरे शरीर पर मालिश करने से घमोरिया मिटती है !
- शरीर पर मुल्तानी मिटटी का लेप करने से घमौरिया मिटती है और इनसे होने वाली जलन और खुजली में भी राहत मिलती है !
- नारियल के तेल में मिला ले ! इस तेल से रोज पुरे शरीर की मालिश करने से घमौरिया दूर हो जाती है !
- अमरबेल को पिस कर लेप बना ले ! इस लेप को शरीर के खुजली वाले स्थान पर लगाने से खुजली में आराम मिलता है !
- फालसे की पत्तियो को पीसकर त्वचा पर लगाने से गीली खुजली ठीक हो जाती है !
- गाजर को कद्दूकस करके नमक मिलाकर खाने से खाज – खुजली में फायदा होता है !
0 comments:
Post a Comment