Thursday, 2 July 2015

प्याज़ के फ़ायदे

  • प्याज़ काट कर रखने से वातवरण में मौजूद बैक्टीरिया शोख लेता है !
  • प्याज़ का कच्चा रस पिलाने से पेट के कीड़े नस्ट हो जाते है !
  • प्याज़ को गर्म राख में भुनकर उसका पानी निचोड़कर कान में डाले ! कान के दर्द में तुरंत लाभ होगा !
  • यदि आप सर्दी,कफ या गले की खराश से पीड़ित है तो ताजे प्याज़ का रस पीने से लाभ होता है !
  • पाईल्स की समस्या में सफ़ेद प्याज़ खाना शुरु कर दे !
  • दिल की सुरक्षा – कच्चा प्याज़ ब्लड प्रेशर को नॉर्मल करता है और बंद खून की धमनियों को खोलता है !
  • प्याज़ काटते वक़्त आँखों से आंसू टपकते है , एसा प्याज़ में मौजूद सल्फर की वजह से होता है ! इस सल्फर में एक तेल मौजूद होता है जो कि एनीमिया को ठीक करने में सहायक है ! प्याज़ को पकाते वक़्त यही सुल्फर जल जाता है, अत: कच्चा प्याज़ खाइये !
  • बाल गिरने कि समस्या से निजात पाने के लिए प्याज़ बहुत ही असरकारी है ! गिरते हुए बलों के स्थान पर प्याज़ का रस मलने से बाल गिरना बंद हो जाएगे ! इसके अलावा प्याज़ का लेप लगाने पर काले बाल उगने शुरु हो जाते है !

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts