- रात को गाय का घी हल्का गर्म करके नथुनों में एक – एक बूँद डाल के सोए ! इससे खराटे बिलकुल बंद हो जाएगे, नींद अच्छी आएगी, बच्चो की याददाश्त बढेगी !
- गाय का घी वात और पित्त दोषों को शांत करता है !
- बच्चे के जन्म के बाद वात बढ़ जाता है जो घी के सेवन से निकल जाता है !
- ह्रदय की नलियों में जब ब्लॉकेज हो तो गाय का घी एक ल्यूब्रिकेंट का काम करता है !
- गर्मियों में जब पित्त बढ़ जाता है तो घी उसे शांत करता है !
- वनस्पति घी कभी न खाएं – ये पित्त बढ़ाता है और शरीर में जम जाता है !
- घी को कभी भी मलाई गर्म करके न बनाए ! दही जमाकर मथने से घी में प्राण शक्ति आकर्षित होती है ! फिर इसको गर्म करने से घी मिलता है !
नोट :- उपरोक्त सभी लाभ देशी नसल की गाय में घी में ही संभव है !
0 comments:
Post a Comment