Sunday, 12 July 2015

काली मिर्च के फ़ायदे 


  1. अपच, कब्ज और एसिडिटी में काली मिर्च रामबाण का काम करती है !
  2. काली मिर्च के सेवन से वजन भी नियन्त्रण में रहता है !
  3. काली मीर्च, सर्दी और कफ से राहत प्रदान करती है ! इसके सेवन से इसके सेवन से खांसी में भी आराम मिलता है !
  4. सर्दी के कारण नाक बहने पर काली मिर्च का सेवन सेवन करे, राहत मिलेगी !
  5. कफ, छाती में जकड़ जाने पर काली मिर्च का सेवन करने से राहत मिलती है !

Related Posts:

  • Benefits of Black Pepper in Hindiकाली मिर्च के फ़ायदे अपच, कब्ज और एसिडिटी में काली मिर्च रामबाण का काम करती है !काली मिर्च के सेवन से वजन भी नियन्त्रण में रहता है !काली मीर्च, सर्दी और कफ से राहत प्रदान करती है ! इसके सेवन से इसके सेवन से खांसी में भी आ… Read More
  • Benefits of cumin in Hindiजीरा के फ़ायदे जीरा आयरन का सबसे अच्छा सोत्र है ! इसे नियमित रूप से खाने से खून की कमी दूर हो जाती है !गर्भवती महिलाओ के लिए जीरा अमृत का काम करता है !एक चुटकी कच्चा जीरा खाने से एसिडिटी में तुरंत राहत मिलती है !डायबिटीज … Read More
  • Ayurvedic Benefits of Chana in Hindi | Bhuna Chana Benefits in Hindi चना के फ़ायदे | Ayurvedic Benefits of Chana in Hindi | Bhuna Chana Benefits in Hindi भुने हुए चने में रात में सोते समय चबाकर गर्म दूध पीने से सांस नली के अनेक रोग व् कफ दूर हो जाता है ! चनों को पानी में भिगो दे, उसक… Read More
  • 18 Benefits of Tulsi in Hindiतुलसी के फ़ायदेमच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी – मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी, जैसे मलेरिया में तुलसी एक कारगर औषधि है। तुलसी और काली मिर्च का काढ़ा बनाकर पीने से मलेरिया जल्दी ठीक हो जाता है। जुकाम के कारण आने वाल… Read More
  • Benefits of Onion in Hindiप्याज़ के फ़ायदेप्याज़ काट कर रखने से वातवरण में मौजूद बैक्टीरिया शोख लेता है !प्याज़ का कच्चा रस पिलाने से पेट के कीड़े नस्ट हो जाते है !प्याज़ को गर्म राख में भुनकर उसका पानी निचोड़कर कान में डाले ! कान के दर्द में तुरंत लाभ होगा … Read More

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts