पुदीना के फ़ायदे
- पुदीने का रस पीने से ख़ासी , उल्टी , अतिसार, हैजे में लाभ होता हैं , वायु व क्रमि का नाश होता है !
- पुदीने में रोगप्रतिकारक शक्ति उत्पन्न करने कि अदभुत शमता है !
- प्रातः काल एक गिलास पानी में 20-25 ग्राम पुदीने का रस व 20-25 ग्राम शहद मिलाकर पीने से गैस कि बीमारी में विशेष लाभ होता है !
- पुदीने के रस में नींबू मिलाकर लगाने से दाद मिट जाती है !
- उल्टी, दस्त व हैजा में पुदीने के रस, प्याज अथवा अदरक का रस एवम शहद मिलाकर पिलाने अथवा अर्क देने से लाभ होता है !
- मुख कि दुर्गन्ध में पुदीने के रस में पानी मिलाकर अथवा पुदीने के काढ़े का घूंट मुंह में भरकर रखे, फिर अगल दे ! इससे मुख कि दुर्गन्ध का नाश होता हैं !
0 comments:
Post a Comment