श्वास समस्यों का आयुर्वेदिक इलाज
- अदरक का रस और शहद समान मात्रा में लेकर चाटने से श्वास कष्ट दूर होता है और हिचकिया बंद हो जाती है !
- सोंठ, काली मिर्च और हल्दी का अलग – अलग चूर्ण बना ले ! इसे आधा चम्मच पानी के साथ दिन में 2 बार सेवन करना चाहिए ! इससे श्वासनली की सुजन और दर्द में लाभ मिलता है ! इसे आवश्यकतानुसार एक हफ्ते तक लेना चाहिए !
- भुने हुए चने रात में सोते समय चबाकर गर्म दूध पीने से सांस नली के अनेक रोग व् कफ दूर हो जाता है !
0 comments:
Post a Comment