पेशाब की समस्यो का आयुर्वेदिक इलाज
- लौकी का जूस निकालकर नींबू के रस में मिलाकर एक गिलास की मात्रा में सुबह – सुबह पीने से यह प्राक्रतिक एल्क्लाएजर का काम करता है और कैसी भी पेशाब की जलन हो, चन्द पलों में ठीक हो जाती है !
- पेशाब में जलन होने पर इलायची को आंवला, दही और शहद के साथ खाने से फायदा होता है !
- ब्लाडर इन्फेक्शन होने पर दो बड़े चम्मच दालचीनी का पाउडर और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाकर गर्म पानी के साथ देने से मूत्रपथ के रोगाणु नष्ट हो जाते है !
- मखाना खाने से श्वसनतंत्र, मूत्राशय एवं जननतंत्र से संबंधित बीमारियों में लाभप्रद होता है !
- छोटी इलाइची को पीस ले ! इस चूर्ण को शहद के साथ थोडा – थोडा चाटने से पेशाब की जलन और गुर्दों की कमजोरी दूर हो जाती है !
- टिंडे की सब्जी बनाकर सेवन करने से मूत्रदाह तथा मूत्राशय की शोथ का शमन होता है !
0 comments:
Post a Comment