Sunday, 19 July 2015

आँखों के रोगों का आयुर्वेदिक इलाज

  1. यदि आपकी आँखों में जलन होती है, धुंधलापन है तो इसके लिए आंवला व् धनिये का पाउडर बहुत हि लाभकारी है ! इसके लिए आंवले के 2 – 3 टुकड़े व् धनिये के रस में भिगोकर सुबह – सुबह उसके पानी से आँखों को धोएं ! इससे आँखों का धुंधलापन दूर होगा और जलन में भी लाभ होगा !
  2. नाभि में रोजाना सरसों का तेल लगाने से आँखों की खुजली औत खुश्की दूर हो जाती है !
  3. मुलेठी को दो घंटे तक पानी में भिगोकर रखे ! उसके बाद उस पानी में रुई डुबोकर पलकों पर रखें, ऐसा करने से आँखों की जलन व् दर्द में आराम मिलता है !
  4. प्रात: काल उठते हि अपना बासी थूक संक्रमित आँखों पर लगाने से लाभ होगा !

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts