Sunday 19 July 2015

नेत्र ज्योति बढ़ाने का आयुर्वेदिक इलाज 


  1. एक चम्मच त्रिफला चूर्ण लेकर एक गिलास पानी में रात को भिगो दे ! सुबह उठकर उस पानी को साफ़ सूती सफ़ेद वस्त्र में छान ले ! इस पानी से आंखें अच्छी प्रकार से धोएं ! ऐसा करने से नेत्र ज्योति बढ़ती है और आँखों की अन्य व्याधिया भी दूर हो जाती है !
  2. पपीते में बढ़ी मात्रा में विटामिन A होता है ! इसलिए यह आँखों और त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है ! इससे आँखों की रोशनी तो अच्छी होती ही है, त्वचा भी स्वस्थ, स्वच्छ और चमकदार रहती है !
  3. आँखों में किसी भी तरह का रोग होने पर कच्ची गाजर या उसके रस का रोजाना सेवन लाभप्रद है ! यह प्रयोग चश्मे का नंबर घटा सकता है !

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts