Sunday, 19 July 2015

गुहेरी (अंजनहारी ) का आयुर्वेदिक इलाज


  1. छुहारे के बीज को पानी के साथ घिस ले !इसे दिन में 2 – 3 बार अंजनहारी पर लगाने से लाभ होता है !
  2. तुलसी के रस में लौंग घिस ले ! अंजनहारी पर यह लेप लगाने से आराम मिलता है !
  3. हरड को पानी में घिसकर अंजनहारी पर लेप करने से लाभ होता है !
  4. आम के पत्तो को डाली से तोड़ने पर जो रस निकलता है , उस रस को गुहेरी पर लगाने से गुहेरी जल्दी समाप्त हो जाती है !

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts