जोड़ो का दर्द का आयुर्वेदिक इलाज
- जैतून के तेल की मालिश से आमवात, वातरक्त तथा जोड़ो के दर्द में आराम मिलता है !
- खटटा दही, खट्टी छाछ या मठ्ठा, आम, इमली आदि खट्टे पदार्थों के सेवन से गठिया रोग बढ़ता है ! जोड़ो के रोग में ये वस्तुए बहुत हानिकारक है ! इसलिए इनका उपयोग नही करना चाहिए ! इनके अतिरिक्त ठंडी हवा और बहुत ठंडे पानी से भी गठिया के रोगी को बचना चाहिए !
- अमरुद की 4 – 5 नई कोमल पत्तियों को पीसकर, थोडा सा काला नमक मिलाकर रोजाना खाने से जोड़ो के दर्द में काफी राहत मिलती है !
- सौंठ मिला हुआ दूध पीने से समस्त जोड़ो के दर्द से राहत मिलती है !
- दही को जीरे व् हींग का छौंक लगाकर खाने से जोड़ो के दर्द में लाभ पहुँचता है !
0 comments:
Post a Comment