निम्न रक्तचाप का आयुर्वेदिक इलाज
- किशमिश 10 नग रात भर पानी में भिगोएँ ! सुबह एक – एक किशमिश बहुत बारीक चबाकर खाएं ! यह उपाय एक – दो माह करें !
- बादाम 7 नग रात भर पानी में भिगोएँ ! छिलका निकाल कर, अच्छी तरह पीसकर 250 मिली दूध के साथ उपयोग करें !
- ब्लड प्रेशर ज्यादा गिरने पर चुटकी भर नमक पानी में घोलकर पियें !
- कटहल में पोटैशियम की अधिकता की वजह से यह लो ब्लड प्रेशर में बहुत फायदेमंद है !
0 comments:
Post a Comment