पेट के कीड़े का आयुर्वेदिक इलाज
- पेट के कीड़े लौंग खाने से समाप्त हो जाते है !
- चावल को भुनकर, ररत भर पानी में भिगोये ! सुबह छानकर उस पानी को पीने से पेट के कीड़े मर जाते है !
- 125 मिली लीटर आडू के रस में 10 मिलीग्राम हींग मिलाकर पिलाने से आँतो के कीड़ो का शमन होता है !
- यदि बच्चो के पेट में कीड़े पद गए हो तो प्याज़ का रस पिलाने से कीड़े मर कर मिकल जायेंगे !
- खुबानी खाने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते है !
- एक ग्राम शहतूत की छाल के चूर्ण में शहद मिलाकर चाटने से पेट के कीड़े निकल जाते है !
- अनार के छिलकों को शुखाकर बनाया हुआ चूर्ण दिन में तीन बार एक – एक चम्मच सेवन करने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते है !
- नीम के पत्तो का रस शहद में मिलाकर पीने से पेट के कीड़े समाप्त हो जाते है !
- टमाटर को काटकर, उसमे सेंधा नमक और काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर सेवन करने से पेट के कीड़े मरकर गुदामार्ग से बाहर निकल जाते है !
- तुलसी के पत्तो का रस एकल चम्मच रस दिन में दो बार पीने से पेट के कीड़े मरकर मल के साथ बाहर निकल जाते है !
- बेल पत्र के रस का सेवन करने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते है !
0 comments:
Post a Comment