Tuesday, 21 July 2015

दाँतों की समस्याएँ


  1. तेजपत्ता के सूखे पत्तों को बारीक पीसकर मंजन बना लें ! इस मंजन से हर तीन दिन में मंजन करने से दाँतों पर जमा पीला और काला मैल खत्म होकर दाँत चमकदार बनते हैं !
  2. हरड के चूर्ण से मंजन करने से दांत साफ़ व मजबूत होते हैं !
  3. नमक, सरसों का तेल व नींबू का रस मिलाकर प्रतिदिन मंजन करने से दाँतों में चमक आती हैं !
  4. शुद्ध हिंग को चम्मच भर पानी में गर्म करके, इसमें रूई भिगोकर दर्द वाले दांत के नीचे रखें ! ऐसा करने से दांत के दर्द में आराम मिलता हैं !
  5. लौंग में मौजूद युजेनाँल ऑयल दांतों के दर्द से आराम दिलाने में बहुत लाभदायक हैं !
  6. मसूर की दाल को जलाकर उसकी भस्म बना लें ! इस भस्म को दांतों पर रगड़ने से दांतों के सभी रोग दूर होते हैं !
  7. गुलाब के फूलों की पंखुडियाँ चबाकर खाने से मसूड़े और दांत मजबूत होते हैं ! इनके सेवन से मुंह की बदबू दूर होकर पायरिया की बीमारी ठीक हो जाती है !
  8. दही में शहद मिलाकर चाटने से छोटे बच्चों के दांत आसानी से निकलते हैं !
  9. मुँह से दुर्गध आती हो तो अनार का छिलका उबालकर सुबह-शाम कुल्ला करें ! अनार के छिलकों को जलाकर मंजन करने से दांतों के रोग दूर होते हैं !
  10. लहसुन को लौंग के साथ पीसकर दांतों के दर्द वाले हिस्से पर लगाने से दर्द से तुरंत राहत मिलती है !
  11. एक चम्मच दालचीनी पाउडर और पांच चम्मच शहद मिलाकर बनाए गए पेस्ट को दांत के दर्द वाली जगह पर लगाने से फ़ौरन राहत मिलती है !

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts