Tuesday, 21 July 2015

मूँह की दुर्गंध 


  1. लौंग को हल्का भूनकर चबाने से मुँह की दुर्गंध समाप्त होती है !
  2. एक चम्मच अदरक का रस एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर कुल्ला करने से मुँह की दुर्गन्ध दूर हो जाती है ! यह प्रयोग प्रतिदिन को भोजन के बाद करना चाहिए !
  3. दिन में कई बार इलायची चबाने से मुँह की दुर्गंध समाप्त होती है !
  4. गुलाब के फूलों की पंखुड़ियाँ चबाकर खाने से मसूड़े और दांत मजबूत होते हैं ! इनके सेवन से मुंह की बदबू दूर होकर पायरिया की बीमारी ठीक हो जाती है !
  5. पुदीने के रस में पानी मिलाकर अथवा पुदीने के काढ़े का घूँट मुँह में भरकर रखें, फिर उबाल दें ! इससे मुख की दुर्गन्ध का नाश होता है ! 

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts