Sunday, 19 July 2015

चेहरे के दाग का आयुर्वेदिक इलाज


  1. बेसन से चेहरे धोने से चेहरे के दाग – धब्बे, झाइयाँ आदि मिट जाते है ! तेज धुप तथा गर्मी से रक्षा के लिए बेसन में दूध या दही मिलाकर गाढ़ा लेप बना ले तथा इसे प्रतिदिन 30 मिनट चेहरे पर लगाकर ठंडे पानी से धो ले ! इस प्रयोग से चेहरा कुछ हि दिनों में निखर कर बेदाग हो जाता है !
  2. रोज सबेरे एक गिलास ताजे टमाटर का जूस तैयार करे ! इसे 2 चम्मच शहद मिलाकर सेवन करे और सिर्फ एक महीने में चेहरे की रंगत देखे ! 
  3. खुबानी के सेवन से त्वचा में निखार आता है ! कील , मुहासे , संक्रमण आदि दूर होते है !
  4. जैतून के तेल को चेहरे पर लगाने से रंग निखरता है तथा सुन्दरता बढती है !
  5. चेहरे पर मटर के आटे का उबटन मलते रहने से झाइयाँ और धब्बे समाप्त हो जाते है !
  6. चेहरे के सौन्दर्य को निखारने के लिए हल्दी चंदन , बेसन और संतरे के छिलके का चूर्ण दूध या मलाई में मिलाकर लगाए !
  7. मसूर के आटे में घी तथा दूध मिलाकर सात दिन तक चेहरे पर लेप करने से झाइयाँ खत्म होती है !
  8. ककड़ी का रस निकालर मुह, हाथ व् पैर पर लेप करने से वे फटते नहीं है ! इससे मुख के सौन्दर्य की व्रद्धि होती है !
  9. ककड़ी के बीज पानी के साथ पीसकर चेहरे पर लेप करने से चेहरे की त्वचा स्वस्थ व चमकदार होती है !
  10. जीरा उबाल ले और छानकर ठंडा कर ले ! इस पानी से मुह धोने से आपका चेहरा साफ़ और चमकदार होगा !

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts