उड़द दाल के फ़ायदे
- उडद की दाल को पानी में भिगो ले | जब यह पूरी तरह फूल जाए तब इसको पीसकर पर लेप की तरह लगाने से सिर दर्द दूर हो जाता है |
- साबुत उडद जले हुए कोयले पर डाले और इसका धुँआ सुधे | इससे हिचकी रोग ठीक हो जाता है |
- उडद को पीसकर धाव के ऊपर बाधने से पस निकल जाती है तथा धाव ठीक हो जाता है
- 50 गर्म उडद की दाल रात को भीगा दे | सुबह इसे पीसकर आधा गिलास दूध में सुवादानुसार मिलकर पिए | यह हदय को शक्ति देता है !
0 comments:
Post a Comment