Showing posts with label Hair Fall. Show all posts
Showing posts with label Hair Fall. Show all posts

Wednesday, 7 September 2016

Ayurvedic Benefits of Hibiscus (Gudhal) for Leukorrhea, Hair Fall, Cough, Anemia Problem in Hindi

Ayurvedic Benefits of Hibiscus (Gudhal) for Leukorrhea, Hair Fall, Cough, Anemia Problem in Hindi 


प्रमेह में

जिनको प्रमेह की शिकायत है या धातु रोग है उनके लिए गुडहल का प्रयोग बहुत ही लाभकारी है ! जिनको धातु रोग की वजह से नपुंसकता की शिकायत है वे गुडहल की तीन फूल को तोड़कर सुबह खाली पेट चबा – चबाकर खायें और एक गिलास पानी पिये ! इससे प्रमेह व यौन दुर्बलता जैसी समस्या धीरे – धीरे तथा मूत्र संबंधी अन्य समस्याओ में लाभ होगा !

बाल झड़ने में

बालो के लिए गुडहल का प्रयोग बहुत ही लाभकारी है ! जो लोग गंजे है , जिनके बाल झड रहे है या बालों में रूसी है वे गुडहल की 10 -15 पत्तियो को कुटकर 100 ग्राम नारियल के तेल में धीमी आंच पर पकाये ! जब वह पूरी तरह से पाक जाये तो उसे छानकर शीशी में भर ले ! फिर इसको नियमित रूप से बालो में लगायें !इससे बालों का झड़ना बंद हो जायेगा और रूसी की समस्या से भी निजात मिलेगा !

खांसी में

जिनको खांसी की शिकायत है व कुम्जोरी है वे गुडहल की जड़ की 400 ग्राम पानी में उबाले , जब एक चौथाई बचे तो उसे छानकर पिये ! इससे खांसी व कुमजोरी में आराम मिलेगा !

कमजोरी में

जिनको कमजोरी की शिकायत है वे गुडहल के फूल व पत्तियों का पाउडर कर रखे ! फिर 1 – 1 चम्मच के साथ सेवन करे ! इससे कमजोरी की शिकायत दूर होगी !
गुडहल का गुलकंद भी कमजोरी को दूर करने वाला माना गया है ! इसके लिए गुडहल के फूल व बराबर मात्रा में मिश्री की ले ! मिश्री का पाउडर कर , उससे गिधाल के फूल मो मसले , फिर कांच के जार में भर कर धुप में रख दे ! कुछ दिनों बाद प्रातः काल 1 – 2 चम्मच गुलकंद का नियमित रूप से सेवन करे ! इससे कमजोरी दूर होगी और धातु रोग व प्रमेह में भी आराम मिलेगा ! 

रक्ताल्पता में 

जनको रक्ताल्पता Anemia की शिकायत है उनके लिए गुडहल का प्रयोग बहुत ही लाभ करी है ! इसके लिए गुडहल के फूल व पत्तियो का काढ़ा बनाकर सेवन करे ! इससे रक्ताल्पता की शिकायत दूर होगी !

उल्सर में

जिनको Ulcerative Colitis है , उल्सर है व अपच की शिकायत है वे गुडहल की 4 – 5 पत्तियों व फूल को पीसकर शरबत बनाकर पियें ! इससे पेट संबंधी परेशानी दूर होगी एयर कब्ज व अपच में भी आराम मिलेगा ! 

मुह के छालो में 

जिनको मुह में छाले हो वे गुडहल की 3 – 4 पत्त्तियो को धोकर चबाये , और उसके लार को मुह में चारो तरफ घुमाये ! कुछ देर बाद चाहे तो उसे निगल जाये अथवा बाहर निकाल दे ! इससे मुह के छाले ठीक हो जायेंगे और मुह में बदबू भी नही आएगी !



Thursday, 19 May 2016

Ayurvedic Treatment for Hair Loss or Hair Fall: Not having hair does not have a direct impact on my health but lots of hair can be a cause of mental stress for men. 
The symptoms of hair loss includes constant hair fall, creation of bald patches, receding hairline and thinning of hair specially in women. 
The most significant cause is lack of proper nutrition Vitamin B6 and Folic acid are essential for hair growth and lack of either can cause hair loss. Stress, weakness and anemia can reduced the strength of the hair and causes hair fall. An unclean scalp can also block and weaken the head pores on the scalp. Some hair loss could be a hereditary  condition. 

Ayurvedic Treatment for Hair Loss or Hair Fall

Here are a few simple home remedies that can stop your hair fall:

Ayurvedic Treatment for Hair Loss or Hair Fall

1. Take a bowl of Indian gooseberries juice also known as Amla, add 3 tablespoons of lemon juice mix it well apply this on your scalp leave it as it is about 30 minutes and then wash it off with normal water.

2. Take about 15 to 20 Curry leaves, add 1 lemon peel, add 3 tablespoons of shikakai powder add 2 tablespoons of fenugreek seeds also known as methi dana, add 2 tablespoons of green grams also known as moong sabut. Grind this finally. Store this mixture in a clean glass bottle and used this mixture as a substitute for soap or shampoo.

3. Boiler hand full of crushed neem leaves in 4 cups of water allow it to cool hand filter the liquid. Use this decoction to rinse your hair.


Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts