Friday, 17 July 2015

तलवों की जलन का आयुर्वेदिक इलाज 

  1. प्याज़ का रस तथा सरसों का तेल बराबर मात्रा में मिला ले ! इसे लगाकर मालिश करने से हाथ – पैरो की जलन तुरंत लाभ होता है !
  2. सुखा धनिया और मिश्री दोनों को बराबर मात्रा में लेकर पीस ले ! इसका 2 - 2 चम्मच की मात्रा में दिन में तीन बार सादे पानी से लेने से हाथ – पैरो की जलन दूर होती है !
  3. लौकी को काटकर इसके गुदे को तलवों पर रगड़ने से पैरो की गर्मी, जलन आदि दूर हो जाती है !
  4. हाथो – पैरो पर सरसों के तेल की मालिश करने से भी जलन से छुटकारा मिलता है !
  5. करेले के पत्तो के रस को पैरो के तलवों पर लेप करने से जलन में लाभ होता है !

1 comment:

  1. Talvo ke niche havey pain hota hai if any treatment for this so please tell me

    ReplyDelete

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts