Sunday, 12 July 2015

मुलेठी के फ़ायदे 


  1. मुलेठी को काली मिर्च के साथ खाने से कफ ढीला होता ह !
  2. सूखी खांसी आने पर मुलेठी खाने से फायदा होता है ! इससे खांसी तथा गले की सुजन ठीक होती है !
  3. मुलेठी महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है ! मुलेठी का एक ग्राम चूर्ण नियमित सेवन करने से वे अपनी सुन्दरता को लंबे समय तक बनाये रख सकती हैं !
  4. मुलेठी के चूर्ण को मुँह के छालों पर लगाने से आराम मिलता है !
  5. मुलेठी आंतों की टीबी के लिए भी फायदेमंद है !
  6. मुलेठी के सेवन से आंतों क अल्सरकैंसर का खतरा कम हो जाता है तथा पाचनक्रिया भी ठीक रहती है !


0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts