मुलेठी के फ़ायदे
- मुलेठी को काली मिर्च के साथ खाने से कफ ढीला होता ह !
- सूखी खांसी आने पर मुलेठी खाने से फायदा होता है ! इससे खांसी तथा गले की सुजन ठीक होती है !
- मुलेठी महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है ! मुलेठी का एक ग्राम चूर्ण नियमित सेवन करने से वे अपनी सुन्दरता को लंबे समय तक बनाये रख सकती हैं !
- मुलेठी के चूर्ण को मुँह के छालों पर लगाने से आराम मिलता है !
- मुलेठी आंतों की टीबी के लिए भी फायदेमंद है !
- मुलेठी के सेवन से आंतों क अल्सर व कैंसर का खतरा कम हो जाता है तथा पाचनक्रिया भी ठीक रहती है !
0 comments:
Post a Comment