कलौंजी के फ़ायदे
- कैंसर के उपचार में आधी बड़ी चम्मच कलौंजी के तेल को एक ग्लास अंगूर के रस में मिलाकर दिन में तीन बार लें !
- ह्रदय रोग , ब्लड प्रेशर और ह्रदय की धमनियों के अवरोध के लिए जब भी कोई गर्म पेय लें , उसमे एक छोटी चम्मच कलौंजी का तेल मिला कर लें !
- सफ़ेद दाग और लेप्रोसी में 15 दिन तक रोज पहले सेब का सिरका मलें , फिर कलौंजी का तेल मेल !
- एक बड़ी चम्मच कलौंजी के तेल को एक बड़ी चम्मच शहद के साथ रोज सुबह लें,आप स्वस्थ और निरोग रहेंगे!
- पठारी हो तो कलौंजी को पीस कर पानी में मिलिए, फिर उसमे शहद मिलाकर 10 दिन पीजिये !
- कलौंजी की राख को तेल में मिलाकर गंजे अपने सर पर मालिश करें ! कुछ दिनों में नए बाल पैदा होने लगेंगे!
0 comments:
Post a Comment