Thursday, 16 July 2015

एग्जिमा का आयुर्वेदिक इलाज 


  1. नारियल के तेल में कपूर मिलाकर एक्जिमा वाले स्थान पर लगाने से लाभ होता है !
  2. अजवायन को पानी के साथ पीसकर लेप बना ले ! इस लेप को प्रतिदिन पिदयुक्त स्थान पर लगाने से कुछ हि दिनों में एक्जिमा समाप्त हो जाता है !
  3. नीम के कोमल पत्तों का रस निकालकर उसमे थोड़ी सी मिश्री मिला ले ! इसे प्रतिदिन सुबह पीने से खून की खराबी दूर होकर एक्जिमा ठीक होने लगता है !

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts