Saturday, 18 July 2015

उल्टियो का आयुर्वेदिक इलाज

  1. जायफल को पानी में घिसकर पीसने उलटी ठीक हो जाती है !
  2. मितली और उलटी में संतरे के सर में थोड़ी सी काली मिर्च और काला नमक मिलकर लेना लाभकारी रहता है !
  3. पुदीने के रस में नींबू का रस , प्याज अथवा अधरक का रस एव शहद मिलकर पिलाना अथवा अर्क देने से उलटी – दस्त ठीक होती है !
  4. हरड को पीसकर उसमें शहद मिलकर चाटने से उलटी आने बंद हो जाता है !
  5. उलटी और अपच में कढ़ी पत्ते को नीबू के रस और चीनी के साथ लेना फायदेमंद होती है !
  6. चावल को पकाकर , छाछ ए साथ सेवन करने से गर्मी , अत्यधिक प्यास , जी मिचलाने तथा अतिसार में लाभ होता है !
  7. हींग को पानी में पीसकर पेट पर (नाभि के आसपास ) लेप करने से उलटी बंद हो जाती है और पेट दर्द में भी आराम मिलता है ! 

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts