Saturday, 18 July 2015

मासिक धर्म में आयुर्वेदिक इलाज


  1. जिस दिन मासिक आए उस दिन से जब तक मासिक रहे उस दिन तक तुलसी के बीज 5-5 ग्राम सुबह और शाम पानी या दूध के साथ लेने से मासिक की समस्या ठीक होती है और जिन महिलओं को गर्भधारण में समस्या है वह भी ठीक होती है !
  2. सोंठ , गुग्गुल तथा गुड़ को 10-10 ग्राम की मात्रा में लेकर काढ़ा बनाकर सोते समय पीने से माशिक धर्म सम्बन्धी परेशानी दूर हो जाती है !
  3. मासिक कम आने पर या समय होने पर भी न आने पर गाजर के 5 ग्राम बीजों के 20 ग्राम गुड़ के साथ काढ़ा बनाकर लेने से लाभ होता है ! 

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts