मुंहासे का अयरुवेदिक इल्लाज
- हरा पुदीना पीसकर, उसमें नींबू के रस की 2 3 बूँदे डालकर चेहरे पर लेप करें। कुछ देर बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। कुछ दिनों के प्रयोग से मुँहासे दूर हो जायेंगे तथा चेहरा निखर जायेगा।
- चिरौंजी को गुलाब जल में पीसकर चेहरे पर लगाने से मुँहासे ठीक होते हँ।
- 3 बड़े चम्मच शहद और एक चाय चम्मच दालचीनी पाउडर का पेस्ट बनाए। रात को सोते वक़्त चेहरे पर लगाए, सुबह गर्म जल से धोले। 2 हफ्ते के प्रयोग से मुंहासे समाप्त हो जायेंगे।
- सेब, संतरा, केला तथा अमरुद आदि को पीसकर फल मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण में दही और पिसी हुई हल्दी ऊपर से डालकर मिला लें। इसके बाद उसमे तुलसी का एक चम्मच रस और शहद की 4 बूंदे डालकर लेप बनाये। इस लेप को सुबह - शाम 4 सप्ताह तक चेहरे पर लगाये। इससे झुर्रियां और मुहासे जड़ से नस्ट हो जाते हँ।
- एक छोटा चम्मच दही तथा एक बड़ा चम्मच मूली का रस मिलाकर लोशन बनाकर चेहरे पर लगाने से कील, मुँहासे एवं झुर्रियां सदा के लिए मिट जाते हँ।
0 comments:
Post a Comment