फुंसियो का आयुर्वेदिक इल्लाज
- जिनके चेहरे पर झाइयाँ हँ, फुन्सियां हँ या जिनके सनबर्न की शिकायत रहती हँ, वे धृतकुमारी का गुदा निकालकर चेहरे पर या नहाने से पहले शरीर पर लगाये। इससे त्वचा सम्बन्धी वकार दूर होंगे और बिना किसी सौन्दर्य प्रसाधन के आप अपने चेहरे और पुरे शरीर की सुन्दरता बढ़ा सकेंगे ।
- नीम की 5-8 पकी निम्बोलियो को 2 से 3 बार पानी के साथ सेवन करने से फुन्सियां शीघ्र ही समाप्त हो जाती है।
- जब भी आप फोड़े - फुन्सियों से परेशान हो तो अमरुद के 7-8 पत्तो को थोड़े से पानी में उबालकर व् पीसकर पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को फोड़े - फुन्सियों पर लगाने से आराम मिलता हैं।
0 comments:
Post a Comment