Tuesday, 21 July 2015

मलेरिया बुखार का आयुर्वेदिक इलाज 

  1. 10 ग्राम तुलसी के पत्तों और 7 काली मिर्चों को पानी में पीसकर सुबह और शाम लेने से मलेरिया बुखार ठीक होता है !
  2. प्रतिदिन एक अमरुद का सेवन मलेरिया में लाभप्रद है !
  3. गिलोय के काढ़े या रस में शहद मिलाकर 40-80 मिलीलीटर की मात्रा में रोज सेवन करने से मलेरिया में लाभ होता है !
  4. प्याज के आधे टुकड़े का रस निकाल लें और उसमें एक चुटकी काली मिर्च मिला लें ! सुबह-शाम इसके से मलेरिया बुखार में आराम मिलता है !
  5. धनिया और सोंठ के चूर्ण को बराबर मात्रा में मिलाकर रोज दिन में तीन बार पीनी से लें ! ऐसा करने से मलेरिया के बुखार में राहत मिलती है !
मलेरिया के सामान्य लक्षण
> बदन और सिर में दर्द होना
> उल्टी आना
> जुलाब बनना
> हाथ पैरों में ऐठन होना
> प्लेटलेट्स का कम होना
> त्वचा पर लाल चकते होना
> भूख की कमी
> जी मचलाना आदि।

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts