बुखार
- हर रोज तुलसी के 4 से 5 पत्ते सेवन करोगे तो कभी बुखार नहीं आयेगा !
- गिलोय खाने से बरसात में होने वाले बुखार जैसे मलेरिया, डेंगू आदि ठीक होते हैं !
- तुलसी के 7 पत्ते, 5 लौंग कूटकर एक गिलास पानी में पकायें ! आधा रहने पर सेंधा नमक डालकर गर्म-गर्म पियें तथा कुछ समय के लिए वस्त्र ओढ़कर पसीना ले लें ! इससे प्रतिदिन 2-3 बार, लगातार 2 या 3 दिन तक लेने से बुखार में आराम मिलता है !
- मूंग को छिलके सहित खाना चाहिए ! बुखार होने पर मूंग की दाल में सूखे आंवले को डालकर पकाएं ! इसे रोज दिन में दो बार खाने से बुखार ठीक होता है और दस्त भी साफ होता है !
0 comments:
Post a Comment