Tuesday, 21 July 2015

डेंगू बुखार का आयुर्वेदिक इलाज 

  1. गिलोय की गोली या रस का सेवन करें !
  2. एलोवेरा का जूस पीयें !
  3. गेहूं के ज्वारों का उपयोग करें !
  4. 1-2 पपीते के पत्ते को कूटकर थोड़ा सा पानी मिलाकर आधा कप सुबह-शाम खाली पेट सेवन करें !
Dengue Fever Symptoms in Hindi | डेंगू बुखार के लक्षण
सामान्यत: डेंगू बुख़ार के लक्षण कुछ ऐसे होते हैं —

> ब्लड प्रेशर का सामान्य से बहुत कम हो जाना
> ख़ून में प्लेटलेटस की संख्या कम होना (प्रतिघन सेमी रक्त में <100,000 से कम होना)
> प्लाज्मा रिसाव होने के साक्ष्य मिलना (हेमोट्रोक्रिट में 20% से ज़्यादा वृद्धि या हीमाट्रोक्रिट में 20% से ज़्यादा गिरावट)
> रोगी को अचानक बिना खांसी व जुकाम के तथा ठंड व कपकंपी के साथ अचानक तेज़ बुख़ार चढ़ना
> तेज बुखार (104-105 F) जो की 2-7 दिन तक लगातार रहना
> रोगी के सिर के अगले हिस्से में तेज़ दर्द रहना , आंख के पिछले भाग में रहना , कमर, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना।
> मिचली nausea, उल्टी vomiting आना या महसूस होना
> शरीर पर लाल-गुलाबी चकत्ते red rashes होना
> आँखों लाल रहना ,आँखों में दर्द रहना
> हमेशा थका-थका और कमजोरी महसूश करना
> जोड़ों में सूजन होना
> भूख न लगना, खाने की इच्छा में कमी, मुँह का स्वाद ख़राब होना, पेट ख़राब हो जाना,
> नींद न आना या नींद में कमी

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts