एसिडिटी का आयुर्वेदिक इलाज
- हरड का चूर्ण एक चम्मच दो किशमीश के साथ लेने से एसिडिटी ठीक हो जाती है !
- अनार कब्ज दूर करता है, इसका शर्बत एसिडिटी को दूर करता है!
- पेट की गैस, एसिडिटी, छाती की जलन में नियमित रूप से खीरा खाना लाभप्रद होता है !
- एसिडिटी होने पर लोंग चूसना फायदेमंद है !
- एसिडिटी के बचने के लिए सुबह उठकर गुनगुना पानी पीये तथा खाना खाने के दोराने व् 1 घंटे तक पानी का सेवन न करें !
- सुबह – शाम भोजन के बाद एक लोंग चूसने से एसिडिटी में लाभ होता है !
- भूजन से पूर्व आलुबुख्रे के मीठे फल का सेवन करने से यहाँ पित्त विकारों का शमन करते है !
- प्रतिदिन भोजन के बाद एक चम्मच सोफ का सेवन करने से एसिडिटी पुर्द्त : ठीक हो जाती है !
- पानी में पुदीने की कुछ पत्तिया दलकर उबाले लीजिए | हर रोज खाने के बाद इस पानी का सेवन कीजिये !
- एसिडिटी होने पर रात को सोने से तीन घंटे पहले डिनर कर लेना चाहिए जिससे खाना आच्छे से पचे !
- एक चुटिकी कच्ची जीरा खाने से एसिडिटी में तुरंत राहत मिलती है !
- एसिडिटी की समस्या है , तो एक ग्राम आंवला पाउडर और थोड़ी – सी चीनी को एक गिलास पानी या दूध में मिलकर ले !
0 comments:
Post a Comment