Sunday, 12 July 2015

एसिडिटी का आयुर्वेदिक इलाज 



  1. हरड का चूर्ण एक चम्मच दो किशमीश के साथ लेने से एसिडिटी ठीक हो जाती है !
  2. अनार कब्ज दूर करता है, इसका शर्बत एसिडिटी को दूर करता है!
  3. पेट की गैस, एसिडिटी, छाती की जलन में नियमित रूप से खीरा खाना लाभप्रद होता है !
  4. एसिडिटी होने पर लोंग चूसना फायदेमंद है ! 
  5. एसिडिटी के बचने के लिए सुबह उठकर गुनगुना पानी पीये तथा खाना खाने के दोराने व् 1  घंटे तक पानी का सेवन न करें !
  6. सुबह – शाम भोजन के बाद एक लोंग चूसने से एसिडिटी में लाभ होता है !
  7. भूजन से पूर्व आलुबुख्रे के मीठे फल का सेवन करने से यहाँ पित्त विकारों का शमन करते है !
  8. प्रतिदिन भोजन के बाद एक चम्मच सोफ का सेवन करने से एसिडिटी पुर्द्त : ठीक हो जाती है !
  9. पानी में पुदीने की कुछ पत्तिया दलकर उबाले लीजिए | हर रोज खाने के बाद इस पानी का सेवन कीजिये !
  10. एसिडिटी होने पर रात को सोने से तीन घंटे पहले डिनर कर लेना चाहिए जिससे खाना आच्छे से पचे !
  11. एक चुटिकी कच्ची जीरा खाने से एसिडिटी में तुरंत राहत मिलती है !
  12. एसिडिटी की समस्या है , तो एक ग्राम आंवला पाउडर और थोड़ी – सी चीनी को एक गिलास पानी या दूध में मिलकर ले !

Related Posts:

  • Ayurvedic Treatment For Stomach Worms in Hindiपेट के कीड़े का आयुर्वेदिक इलाजपेट के कीड़े लौंग खाने से समाप्त हो जाते है !चावल को भुनकर, ररत भर पानी में भिगोये ! सुबह छानकर उस पानी को पीने से पेट के कीड़े मर जाते है !125 मिली लीटर आडू के रस में 10 मिलीग्राम हींग मिलाकर… Read More
  • Ayurvedic Treatment For Acidity in Hindiएसिडिटी का आयुर्वेदिक इलाज हरड का चूर्ण एक चम्मच दो किशमीश के साथ लेने से एसिडिटी ठीक हो जाती है !अनार कब्ज दूर करता है, इसका शर्बत एसिडिटी को दूर करता है!पेट की गैस, एसिडिटी, छाती की जलन में नियमित रूप से खीरा खाना लाभप… Read More
  • Ayurvedic Treatment For Stomach Diseases in Hindiपेट रोग का आयुर्वेदिक इलाज बेल का मुरब्बा खाने से पित्त व् अतिसार में लाभ होता है ! पेट के सभी रोगों में बेल का मुरब्बा खाने से लाभ मिलता है !मसूर की दाल का सूप बनाकर पिनर से आँतो से सम्बन्धित रोगों में लाभ होता है … Read More
  • Ayurvedic Treatment for Constipation in Hindiकब्ज का आयुर्वेदिक इलाज प्रतिदिन दस मुनक्को को एक गिलास दूध में उबाल ले  तथा रात को सोते समय मुनक्के खाकर ऊपर से दूध पि ले | इस प्रयोग को कुछ दिन लगातार करने से पुरानी कब्ज भी दूर हो जाती है |काली मिर्च के सेवन से प… Read More
  • Ayurvedic Treatment for Gas / Indigestion in Hindiगैस / अपच का आयुर्वेदिक इलाजलहसुन और जीरा 10 ग्राम घी में भुनकर भोजन से पहले खाये ! हिंग, सोंठ, गुड आदि पाचन में बेहद सहायक है ! इसका सेवन करने से यह बीमारी जड़ से चली जाती है !थोडी सी हल्दी, धनिया, अदरक और काला नमक लेकर … Read More

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts