Saturday, 18 July 2015

लू-लगने पर आयुर्वेदिक इलाज


  1. धुप में जाते समय मुह में इलायची डाले ! यह लू के थपेड़ो से बचाती है !
  2. गर्मी के दिनों में अनार खाने और इसका रस पीने से गर्मी से होने वाले रोगों से बचा जा सकता है !
  3. छाछ में नमक डालकर पीने से लू लगने से बचा जा सकता है !
  4. कच्चे आम का पन्ना बना कर पीने से लू तथा गर्मी लगने से होने वाली बेचेनी ठीक होती है !

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts