बच्चो के मिटटी खाना पर आयुर्वेदिक इलाज
- एक चम्मच अजवायन का चूर्ण रात को सोते समय बच्चे को पानी से सेवन कराएं ! यह प्रोग नियमित रूप से तीन सप्ताह तक करे ! इससे बच्चो की मिटटी खाने की आदत छुट जाती है !
- यदि बच्चो को मिटटी खाने की आदत हो तो उसे छुड़ाने के लिए आम की गुठली की गिरी का चूर्ण पानी में मिलाकर दिन , में दो – तीन बार पिलाये ! इस प्रयोग से पेट के कीड़े भी मर जाते है !
0 comments:
Post a Comment