कब्ज का आयुर्वेदिक इलाज
- प्रतिदिन दस मुनक्को को एक गिलास दूध में उबाल ले तथा रात को सोते समय मुनक्के खाकर ऊपर से दूध पि ले | इस प्रयोग को कुछ दिन लगातार करने से पुरानी कब्ज भी दूर हो जाती है |
- काली मिर्च के सेवन से पेट फूलना , अपच, कब्ज और एसिडिटी दूर हो जाती है |
- आवले के सेवन से कब्ज , बवासीर जेसी बिमारिय नहीं होती है | रोज २ से ३ गर्म आवला प्रत्येक व्यक्ति को लेना चाहिय |
- एक गीलास गुनगुने पानी में एक निम्बू का रस व् एक चम्मच शहद मिलाकर पिने से कब्ज दूर होती है और शरीर का वजन घटने लगता है |
- कब्ज होने पर गर्म पानी से फायदा होता है |
- कब्ज के रोगी को तरल पदार्थ व् सदा भोजन जेसे दलीय , खिचड़ी इत्यादि खाना चहीय |
- इसबगोल की भूसी कब्ज में परम हितकारी है| दूध या पानी के साथ २-३ चम्मच इसबगोल की भूसी रात को सोते वक्त लेना फयदेमंद है|
- पके आम खाकर ऊपर से गर्म दूध पिने से शौच खुलकर आता है , जिससे पेट साफ हो जाता है |
- अमरुद और पपीता , ये दोनों फल कब्ज के रोगी के लिए अंत के सामान है |
- चावल और मुंग की खिचड़ी खाने से कब्ज दूर होता है ! खिचड़ी में गी डालकर खाने से कब्ज दूर होकर दस्त साफ आता है !
- प्रतिदिन सोने से पूर्व छिलका सहित एक आडू फल का सेवन करने से कब्ज में लाभ हित है !
- लीची खाने से पित्त की अधिकता कम होता है ! तथा कब्ज भी खत्म होता है !
- दो चम्मच गुलकंद रात को सोते समय गुनगुने दूध या पानी के सात सेवन करने से कब्ज पूरी तरह से नष्ट हो जाती है!
- कब्ज होने पर संतरे के रस का शर्बत और शिकंजी के साथ काला नमक , काली मिर्च और भुना जीरा मिलाकर लेना लाभकारी रहता है !
- आंवला खाने से कब्ज दूर होता है ! यह डायरिया जेसी परेशानियो को दूर करने में बहुत फायदेमंद है !
- रोजाना ५ से ६ अंजीर टुकड़े करके २५० मि.ली पानी में भिगो दें ! सुबह उस पानी को उबालकर आधा का दें और पी जाएं !इसके बाद अंजीर चबाकर खाएं तो थोड़े ही दिनों में कब्जियत दूर होकर पाचन शक्ति मजबूत होगी ! बच्चों के लिए १ से ३ अंजीर पर्याप्त है !
- खाने में हरी पत्तेदार सब्जियों के अलावा रेशेदार सब्जियों का शेवन खासतौरपर करना चाहिए ! इससे शरीर में तरल पदार्थो की बढोत्तरी होती है!
- मुनक्का में कब्ज नाश्त करने के गुण हैं ! ७ मुनक्के रोजाना रात को सोते वक्त लेने से कब्ज रोज का स्थाई समाधान हो जाता है !
- आधा ग्राम गुलकंद और सोंफ मिलकर दूध के सात रात में सोते समय लेने से कब्ज दूर हो जाता है !
- चुकंदर का नियमित सेवन करेंगे तो कब्ज की शिकायत नहीं होगी ! बवासीर के रोगियों के लिए भी यह काफी फायदेमंद है !
0 comments:
Post a Comment