झुर्रियों का आयुर्वेदिक इलाज
- पके हुए पपीते का एक टुकड़ा काटकर चेहरे पर घिसें या इसका गुदा मसलकर कुछ देर बाद स्नान कर ले !
- त्वचा की झुर्रिया मिटाने के लिए आधा गिलास गाजर का रस नित्य शाम 4 बजे 2 – 3 सप्ताह तक ले !
- एक छोटा चम्मच दही तथा एक बड़ा चम्मच मुली का रस मिलाकर, लोशन बनाकर रुई से चेहरे पर लगाने से कील, मुंहासे एवं झुर्रिया सदा के लिए मिट जाते है !
- सेब, संतरा, केला, तथा अमरुद आदि फलों को पीसकर फल-मिश्रण तैयार क्र लें। इस मिश्रण में दही और पिसी हुई हल्दी ऊपर से डालकर मिला लें। इसके बाद इससे तुलसी का रस एक चम्मच और शहद की चार बूंदे डालकर इससे बनाये गये लेप को सुबह-शाम 4 सप्ताह तक चेहरे पर लगायें । इससे झुर्रियां और मुँहासे जड़ से नष्ट हो जाते है।
0 comments:
Post a Comment