खाने के बाद तुरंत पानी न पीये क्योंकि खाने के बाद जठराग्नि प्रदीप्त होती है और ये 90 मिनट तक रहती है ! अगर 90 मिनट ताल पानी नहीं पीयेगे तो जठराग्नि अच्छा काम करेगी और भोजन भली-भांतिपचेगा !
घूँट-घूंट कर पानी पीने से ज्यादा लार पेट में जाती है ! लार जो कि एंटीबायोटिक, एंटीवायरल, एंटीफंगल है , शारीर को विभिन्न रोगों से बचाती है !
ज्यादा ठंडा पानी कभी न पियें ! हमेशा गुनगुना पानी पियें! अगर बहुत ज्यादा गर्मी हो तो मिट्रटी के घड़े का पानी पी सकते है!
पानी हमेशा बैठ कर पियें! खड़े रहकर पानी न पियें! इससे वर्द्धावस्था में घुटनों में दर्द की शिकायत होगी और दिनभर चेहरे पर उदासी का भाव रहेगा!
आयुर्वेदिक बाते - Ayurvedic Tipsरात को भोजन सोने से दो घंटे पहले करे |भोजन के बाद थोड़ी चहल कदमी अवश्य करे, खाने के तुरंत बाद न लेटे |बिना तकिये के सोने से हृदय और मस्तिष्क मजबूत होता है |परहेज करने वाले रोगी को औषधि की क्या आवश्यकता ? और परहेज न करने वाले र…Read More
सही तरीके से पानी पीये और निरोगी रहें !सही तरीके से पानी पीये और निरोगी रहें !खाने के बाद तुरंत पानी न पीये क्योंकि खाने के बाद जठराग्नि प्रदीप्त होती है और ये 90 मिनट तक रहती है ! अगर 90 मिनट ताल पानी नहीं पीयेगे तो जठराग्नि अच्छा काम करेगी और भोजन भली-भांतिपचेगा…Read More
निषेध - विरुद्ध आहार - Prohibition - Against dietदूध के साथ - दही , नमक , नींबू , इमली व् खट्टे फल न खाए ।दही के साथ - खीर , पनीर , गर्म प्रदार्थ और पानी वाले फल न खाए।घी के साथ - समान मात्रा में शहद , ठण्डा जल न ले ।पानी के साथ - तरबूज , खीरा , खरबूजा , मूँगफली , घी तेल न …Read More
विविध आयुर्वेदिक बाते – Miscellaneous Ayurvedic Tipsदेर से गूंथकर रखे हुए आटे की रोटी कभी न खाये। कुछ लोग सुबह ही आटा गूँथकर रख देते हँ और शाम को उसी से बनी हुई रोटी खा लेते हँ जो स्वास्थ के लिए हानिकारक हँ। रोटी बनाने से आधा घंटा पूर्व आटे को गूँथकर अवश्य रखे ।खड़े होकर या कुर…Read More
0 comments:
Post a Comment