आँखों के काले घेरे का आयुर्वेदिक इलाज
- कच्चे आलू का रस निकाल लें ! इस रस को प्रतिदिन 15-20 मिनट तक आँखों के काले घेरों पर लगाने से आँखों के नीचे की त्वचा का कालापन दूर हो जाता हैं !
- 50 ग्राम तुलसी के पत्ते, 50 ग्राम नीम के पत्ते और 50 ग्राम पुदीने को बारीक पीसकर उसमें थोड़ा हल्दी पाउडर और गुलाब जल मिलाकर काले घेरों पर लगाने से लाभ होता हैं !
- खीरे या आलू को कद्रदुक्स करके उसका रस आँखों के आसपास लगाने से काले घेरे दूर होते हैं !
- आँखों के आसपास की त्वचा पर बादाम रोगन की मालिश करें ! ऐसा करने से काले घेरे ठीक हो जाते हैं!
0 comments:
Post a Comment