ह्रदय रोग का आयुर्वेदिक इलाज
- ह्रदय रोग में, एक कप लौकी के रस में थोड़ी सी कलि मिर्च और पुदीना डालकर पीने से ह्रदय रोग कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है !
- एक चम्मच आंवले के चूर्ण की फांकी नित्य लेने से ह्रदय रोग से बचाव होता है !
- अर्जुन की छाल का चूर्ण 3 से 6 ग्राम, शहद या दूध के साथ दिन में 2 या 3 बार लेने से दिल के मरीजो को काफी फायदा होता है !
- अर्जुन की छाल और जंगली प्याज़ के कंदों का चूर्ण समान मात्रा में तैयार कर प्रतिदिन आधा चम्मच दूध के साथ लेने से ह्रदय रोग में लाभ होता है !
- गर्मी के मौसम में आधा कप लीची का रस प्रतिदिन पीने से ह्रदय को बल मिलता है !
- ह्रदय शक्ति बढ़ाने के लिए अनन्नास का रस पीना लाभदायक है !
- बेल पत्र का काढ़ा पीने से ह्रदय मजबूत होता है !
- दिल को सेहतमंद रखने के लिए रोज आंवला खाने की आदत डाले ! इससे आपके दिल की मांसपेशिया मजबूत होंगी !
0 comments:
Post a Comment