दस्त का आयुर्वेदिक इलाज
- सौंठ, जीरे और सेंधे नमक का चूर्ण ताजा दही के मट्ठे में मिलकर भोजन के बाद सेवन करने से पुराना अतिसार कम होता है और कच्ची आँव मल बंधता है !
- पेट में गडबड हो तथा पतले दस्त हों , तो दही के साथ ईसबगोल की भूसी लें ! दही के साथ चावल खाएं !
- एक चम्मच बेल प्रत्र का रस पिलाकर से बच्चों के दस्त तुरंत रुक जाते है!
- अगर डायरिया के मरीज को केवल लोंकी का जूस हल्के नमक और चीनी के साथ मिलाकर पिला दिया जाए तो यह प्राकृतिक जीवन रक्षक घोल बन जाता है !
- चावलों को पकाकर प्राप्त मांड को या चावल को दही के साथ खाने से दस्त में लाभ मिलता है !
- छोटी हरड के फ्लो को पीसकर चटनी बना लें ! एक – एक चमच की मात्रा में तीन बार इस चटनी के सेवन से पतले दस्त बंद हो जाता है !
0 comments:
Post a Comment