Benefits of Kutaj for Stomach Pain, Loose Motion, Leukorrhea Problem in Hindi
पेट दर्द व दस्त में
पथरी में कुटज का प्रयोग बहुत ही लाभकारी है ! इसके लिए कुटज को मोटा –मोटा कूट कर पाउडर कर एक –डेढ़ चम्मच पाउडर को रात को मिटटी के बर्तन में डेढ़ गिलास पानी में भिगोकर , सुबह छानकर प्रतिदिन नियमित रूप से पिये ! इससे पेट दर्द व दस्त की शिकायत दूर होगी और प्रमेह व किडनी की परेशानी में भी आराम मिलेगा !
प्रमेह व प्रदर में
जिनको प्रमेह व प्रदर की शिकायत है वे कुटज की छाल को रात को मिटटी के बर्तन में भिगोकर सुबह उस पानी को पिये ! इससे ताव्चागत परेशानी दूर होगी और प्रमेह धतुरोग व मूत्र संबंधी परेशानियों में आराम मिलेगा !
0 comments:
Post a Comment