Benefits of Apple for Vomiting, Migraine, Headache, Viral Fever, Insomnia, Acidity in Hindi
उल्टी में सेब का प्रयोग
किन्ही कारणों से बार – बार उल्टी हो रही हो, तो सेब के जूस में थोड़ी सी मिश्री व सेंधा नमक मिलाकर सेवन करे !
इसके सेवन से बार बार होने वाली उल्टी में तो लाभ मिलता ही है साथ ही जी मिचलाने की शिकायत भी दूर होती है !
माइग्रेन में सेब का प्रयोग
माइग्रेन के रोगी या जिनको सिरदर्द होता है उनके लिए सेब वरदान है ! प्रातः काल खली पेट नियमित रूप से सेब का सेवन करने से in बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है !
यदि आप स्वच्छ वातावरण में रहते हो गाँव आदि में तो रात्री को सेब को टुकडो में काटकर रात भर चांदनी में रखकर प्रातः काल उसका सेवन करे! इससे माइग्रेन व सरदर्द की समस्या शीघ्र ही समाप्त हो जाएगी !
बुखार में सेब का प्रयोग
सेब के पत्ते व इसके पेड़ की छाया को लगभग 5 से 7 ग्राम की मात्रा में लेकर उबालकर छान ले ! इस पेय के सेवन से किसी भी तरह के बुखार व सर्दी जनित बीमारियों से तुरंत राहत मिलेगी !
अनिद्रा में सेब का प्रयोग
यदि आपको नींद कम आती है तो आप प्रतिदिन रात को सेब का सेवन करे , उससे आपको पेट भी साफ़ रहेगा और आपको नींद भी अच्छी आयेगी !
एसिडिटी में सेब का प्रयोग
Acidity की समस्या बद गई हो तो नियमित रूप से प्रातः काल खली पेट सेव व लौकी का जूस मिलाकर प्रयोग करे, इससे पाचन सम्बन्धी अन्य विकार भी दूर होंगे और ह्रदय की कर्यसमता भी बढेगी !
0 comments:
Post a Comment