नकसीर का आयुर्वेदिक इलाज
- तुलसी के पत्तों का रस 3 – 4 बूँद दिन में 2 – 3 बार नाक में डालने से नकसीर में लाभ मिलता है !
- आधे कप अनार के रस में दो चम्मच मिश्री मिलाकर प्रतिदिन दोपहर के समय पीने से गर्मी के मौसम में नकसीर ठीक हो जाती है !
- लगभग 15 – 20 ग्राम गुलकंद को प्रतिदिन सुबह – शाम दूध के साथ खाने से नकसीर का पुराने से पुराना रोग भी ठीक हो जाता है !
- अगर ज्यादा तेज धुप में घुमने की वजह से नाक से खून बह रहा हो तो सिर पर लगातार ठंडा पानी डालने से नाक का खून बहना बंद हो जाता है !
0 comments:
Post a Comment