Sunday, 12 July 2015

अंकुरित भोजन के फ़ायदे 


  1. अंकुरित दानो को सेवन केवल सुबह नसते के समय हि करना चाहिए !
  2. अंकुरित भोजन क्लोरोफिल, विटामिन A B C D K, कैल्शियम, फास्फोरस, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन जैसे खनिजों का अच्छा सोत्र होता है !
  3. अंकुरीकरण की प्रक्रिया में अनाज / दालों में पाए जाने वाले कार्बोहाइट्रेड व् प्रोटीन और अधिक सुपाच्य हो जाते है !
  4. अंकुरित भोजन मनुष्य को पुनर्युवा, सुंदर, स्वस्थ और रोगमुक्त बनाता है !  
  5. अंकुरित भोजन को कच्चा, अधपका और बिना नमक आदि के प्रयोग करने से अधिक लाभ होता है !
  6. एक दलीय अंकुरित ( गेहू, बाजरा, ज्वार, मक्का आदि ) के साथ मीठे खाध पदार्थ ( खजूर, किशमिस, मुनक्का तथा शहद आदि ) एवं फल लिए जा सकते है !
  7. द्दिद्लीय अंकूरित ( चना, मुंग, मोठ, मटर, मूंगफली, सोयाबीन आदि ) के साथ टमाटर, गाजर, खीरा, ककड़ी, शिमला मिर्च, हरे पत्ते ( पालक, पुदीना, धनिया, बथुआ आदि ) और सलाद, नींबू मिलाकर खाना बहुत ही स्वादिष्ट और स्वास्थ्यप्रद होता है ! इसे कच्चा खाना बेहतर है क्योंकि पकाकर कर खाने से इसके पोषक तत्वों की मात्रा एवं गुण में कमी आ जाती है !

Related Posts:

  • Ayurvedic Tips for Beautiful Skin in Hindiसौन्द्रियवर्ध्दक उपचारभुनी हुई मटर के 2 दाने और नारंगी के छिलको को दूध में पीसकर उबटन करने से शरीर का रंग निखर जाता हँ।मुलेठी महिलाओ के लिए बहुत फायदेमंद हँ। मुलेठी का एक ग्राम चूर्ण नियमित सेवन करने से वे अपनी सुंदरता को लंब… Read More
  • Ayurvedic Treatment for Gas / Indigestion in Hindiगैस / अपच का आयुर्वेदिक इलाजलहसुन और जीरा 10 ग्राम घी में भुनकर भोजन से पहले खाये ! हिंग, सोंठ, गुड आदि पाचन में बेहद सहायक है ! इसका सेवन करने से यह बीमारी जड़ से चली जाती है !थोडी सी हल्दी, धनिया, अदरक और काला नमक लेकर … Read More
  • Ayurvedic Treatment for Constipation in Hindiकब्ज का आयुर्वेदिक इलाज प्रतिदिन दस मुनक्को को एक गिलास दूध में उबाल ले  तथा रात को सोते समय मुनक्के खाकर ऊपर से दूध पि ले | इस प्रयोग को कुछ दिन लगातार करने से पुरानी कब्ज भी दूर हो जाती है |काली मिर्च के सेवन से प… Read More
  • Benefits of Neem in Hindiनीम के फ़ायदे नीम के दस पत्तो को दही के साथ पीस कर लेप बना ले ! यह लेप प्रतिदिन दाद पर लगाने से दाद शीघ्र ठीक हो जाता है !… Read More
  • Benefits of Coconut in Hindi नारियल के फ़ायदे नारियल खाने से याददाश्त बढती है ! नारियल के एक टुकड़े के साथ पांच बादाम, एक अखरोट की गिरी एवं आधा चम्मच मिश्री मिलाकर प्रतिदिन खाने से स्र्मती में व्रद्धि होती है ! बच्चो को नियमित नारियल खिलाना चाहिये !… Read More

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts