Thursday 16 July 2015

अस्थमा का आयुर्वेदिक इलाज

  1. हल्दी एंटी माइक्रोबियल है ! इसे गर्म दूध के साथ लेने से दमा, ब्रोकाईटिस, फेफड़ो में कफ और सायनस जैसी समस्याओ में आराम होता है !
  2. सर्दियो में चने के आटे का हलवा कुछ दिनों तक नियमित रूप से सेवन करना चाहिए !
  3. अस्थमा की बीमारी में सुबह सूखे अंजीर का सेवन करना अच्छा माना जाता है !
  4. दमा रोग में लौंग बहुत फायदेमंद है !
  5. कटहल दमा के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है ! विटामिन C की वजह से यह एंटीऔक्सीडेंट से भरपूर है और पेट में उल्सर की आशंका कम करता है !
  6. अनन्नास के रस में मुलेठी , बहेड़ा और मिश्री मिलाकर पीने से दमा और खाँसी में लाभ होता है !
  7. दमा या अस्थमा के लिए बेल पत्तो का काढ़ा लाभकारी है !

1 comment:

  1. Asthma attacks occur when there is an obstruction in the flow of air in the lungs. Asthma natural treatment addresses asthma by drying bronchial phlegm so the lungs and the voice can work more freely. visit http://www.hashmidawakhana.org/natural-asthma-relief.html

    ReplyDelete

Powered by Blogger.

अमूल्य कथन

1 Amla a day = No Doctor
1 Lemon a day = No Fat
3 liters of Water per day = No Diseases
5 Tulsi Leafs a day = No Cancer
1 Cup milk a day = No bone Problem

Popular Posts